Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'गोपी बहू' के घर आने वाला है नन्हा मेहमान, Devoleena Bhattacharjee ने किया पहली प्रेग्नेंसी एलान

    Updated: Thu, 15 Aug 2024 08:31 PM (IST)

    Devoleena Bhattacharjee Pregnant छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस में शुमार देवोलीना भट्टाचार्जी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने फैंस को एक गुड न्यूज दी है। एक्ट्रेस ने अपनी पहली प्रेग्नेंसी को लेकर सोशल मीडिया पर लेटेस्ट तस्वीरों को साझा किया है। एक्ट्रेस के चेहरे पर प्रेग्नेंसी का ग्लो इन फोटो में साफ झलक रहा है। साथ ही देवोलीना अपने परिवार संग एक खास रस्म को भी अदा किया है।

    Hero Image
    देवोलीना भट्टाचार्जी जल्द बनेंगी मां (Photo Credit-Insatgram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी सीरियल साथ निभाना साथिया में गोपी बहू का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) को भला कौन नहीं जानता। आजादी के खास पर्व पर उन्होंने अपने चाहने वालों को एक बड़ी खुशखबरी देते हुए, पहली प्रेग्नेंसी (Devoleena Bhattacharjee Pregnancy) का एलान कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देवोलीना ने अपने पति शहनवाज शेख के साथ लेटेस्ट तस्वीरों को शेयर करते हुए खुद के प्रेग्नेंट होने की जानकारी दी है। इसके साथ ही उन्होंने फैमिली संग मिलकर एक खास तरह की रस्म को भी निभाया है। जिसकी फोटो अब सामने आ गई हैं।

    पहली बार मां बनने जा रही हैं देवोलीना

    काफी समय से ये चर्चा चल रही थी कि देवोलीना भट्टाचार्जी प्रेग्नेंट हैं और वह अपने पहले बच्चे को कुछ समय बाद ही जन्म देने वाली हैं। हालांकि इसकी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई थी। ऐसे में अब 15 अगस्त 2024 को देवोलीना ने खुशी-खुशी मां बनने की घोषणा कर डाली है और अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट तस्वीरों को शेयर किया है। जिनमें अभिनेत्री के बेबी बंप की हल्की फुल्की झलक भी देखने को मिल रही है।

    ये भी पढ़ें- पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं देवोलीना भट्टाचार्जी, करीबी ने किया खुलासा, एक्ट्रेस बोलीं- हर चीज का सही समय...

    दरअसल देवोलीना की ये फोटो एक फैमिली फंक्शन के दौरान की हैं, जिसमें एक्ट्रेस के बच्चे के जन्म से पहले एक खास रस्म का आयोजन किया गया है। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा है- 

    पवित्र पंचामृत अनुष्ठान के साथ पहली बार मां बनने की जर्नी का जश्न मनाया गया। परंपरा और प्रेम के मिश्रण के साथ मां और उसके अजन्मे बच्चे के स्वास्थ्य, समृद्धि और खुशी के रूप में आशीर्वाद भी मिला है। 

    इस तरह से देवोलीना के परिवार वालों ने उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर दिल खोलकर सेलिब्रेट किया है। हालांकि वह किस महीने में अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। बता दें कि साल 2022 में देवोलीना ने शहनवाज संग शादी रचाई थी।

    बिग बॉस में नजर आ चुकी हैं देवोलीना

    सिर्फ टीवी सीरियल साथ निभाना साथिया ही नहीं सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस को लेकर भी देवोलीना का नाम चर्चा में रहा है। बिग बॉस सीजन 14 में वह नजर आई थीं।

    ये भी पढ़ें- प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच Devoleena Bhattacharjee ने घर पर की सत्यनारायण की पूजा, शेयर किया वीडियो