Devoleena Bhattacharjee ने व्हाइट साड़ी में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, फैंस बोले- 'हमारी गोपी बहू को नजर न लगे'
गोपी बहू के किरदार से देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने घर में अपनी छाप छोड़ी हुई है । इन दिनों अभिनेत्री अपने प्रेग्नेंट होने की खबर से काफी सुर्खियों में हैं। हालांकि बीते दिनों उन्होंने फैंस पर अपना गुस्सा जाहिर किया था लेकिन ठीक एक महीने बाद खुद उन्होंने अपने प्रेग्नेंट होने की खबर को साझा किया है ।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी पिछले कुछ समय से छोटे पर्दे से दूर है, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। साल 2022 में उन्होंने ब्वॉयफ्रेंड शाहनवाज शेख से शादी की थी और अब जल्द मां बनने वाली हैं।
बीते दिनों एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ ये गुड न्यूज खुद शेयर की थी। वहीं, रविवार को उन्होंने कुछ और फोटोज शेयर की है, जिसमें वह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।
साड़ी में दिए पोज
एक्ट्रेस इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी पीरियड काफी एंजॉय कर रही हैं। इसी बीच गोपी बहू ने अपनी कुछ लेटेस्ट फोटोज भी साझा की है, जिसमें वह साड़ी पहने नजर आ रही हैं।
यह भी पढ़ें- पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं देवोलीना भट्टाचार्जी, करीबी ने किया खुलासा, एक्ट्रेस बोलीं- हर चीज का सही समय...

बंगाली लुक में नजर आईं एक्ट्रेस
इस लुक में देवोलीना बिल्कुल बंगाली अंदाज में नजर आ रही हैं। उन्होंने व्हाइट साड़ी के साथ रेड ब्लाउज और हैवी मेकअप कैरी किया है।

इसके अलावा मांग में सिंदूर, हाथों में मेहंदी, माथे पर लाल बिंदी और मैचिंग चूड़ियो भी पहनी हुई है।
फैंस कर रहे हैं कमेंट्स
एक्ट्रेस इस फोटो में बड़े ही प्यार से अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं, जिसपर उनके फैंस भी प्यार लुटा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- हमारी गोपी बहू को किसी की नजर न लगे। दूसरे यूजर ने लिखा- मुझे लग रहा है कि अपको लड़की होगी। इसके अलावा एक अन्य यूजर ने लिखा- आप बहुत प्यारी लग रही हैं।
.jpg)
देवोलीना के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आ रहा है। एक्ट्रेस की ये स्माइल उनके लुक में चार चांद लगा रही है।
देवोलीना का टीवी करियर
एक्ट्रेस ने 13 साल पहले टीवी की दुनिया में कदम रखा था। उनका पहला शो ‘संवारे सबके सपने प्रीतो’ था, जिसके बाद देवोलीना भट्टाचार्जी को टीवी शो ‘साथ निभाना साथिया’ ऑफर हुआ। इस शो में उन्होंने गोपी बहू का किरदार निभाया था। देवोलीना ने इस शो में करीब पांच साल तक काम किया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।