Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दंगल और बाहुबली के बाद सीआईडी के दया भी 1500 पार

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Wed, 24 May 2017 07:24 PM (IST)

    बच्चों ने दया के किरदार के साथ सबसे बड़ा कलाकार में और भी बहुत सारे एक्ट किये। दर्शक आने वाले एपिसोड में यह पूरी मस्ती देख पाएंगे।

    दंगल और बाहुबली के बाद सीआईडी के दया भी 1500 पार

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। सोनी टीवी के सुपरहिट शो 'सीआईडी' के फैन्स यह जानते होंगे कि दया सीआईडी के प्रमुख हिट किरदारों में से हैं। जो शो के रेगुलर दर्शक वह इस बात से भी वाकिफ होंगे कि एससीपी प्रद्युम्न के ऑर्डर पर दया कैसे हमेशा दरवाजे तोड़ने के लिए तैयार रहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको जान कर हैरानी होगी कि जितने सालों से यह शो प्रसारित हो रहा है। उस दौरान इस शो में दया ने दरवाजे तोड़ने का अलग ही रिकॉर्ड बना रखा है। जी हाँ, दया ने इस शो में अबतक 1500 दरवाजे तोड़े हैं। सी आई डी का यह संवाद बहुत लोकप्रिय है " दया तोड़ दो यह दरवाजा।" कहानी में ट्विस्ट तब आया जब बच्चों के टीवी शो 'सबसे बड़ा कलाकार' के सेट पर सीआईडी की टीम पहुंचीं और वहां के बाल प्रतिभागियों ने दया को घेर कर बोला "तोड़ दो ये दरवाजा।" तभी दया ने बच्चों के सामने अपने करियर का 1501 दरवाजा तोड़ दिया।

    यह भी देखें:Exclsuive: साराभाई के सेट पर लंचबॉक्स अटैक, रोसेश की मोनिशा पर पाबंदी

     

    बच्चों ने दया के किरदार के साथ सबसे बड़ा कलाकार में और भी बहुत सारे एक्ट किये। दर्शक आने वाले एपिसोड में यह पूरी मस्ती देख पाएंगे।