Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Dance Plus 5 Winner: मुंबई के रुपेश बने विनर, चमचमाती ट्रॉफी के साथ मिले 15 लाख रुपये

    By Mohit PareekEdited By:
    Updated: Sun, 23 Feb 2020 09:45 AM (IST)

    Dance Plus 5 Winner मुंबई के रुपेश ने टीवी डांस रियलिटी शो डांस प्लस के सीजन 5 का विनर टाइटल जीत लिया है।

    Dance Plus 5 Winner: मुंबई के रुपेश बने विनर, चमचमाती ट्रॉफी के साथ मिले 15 लाख रुपये

     नई दिल्ली, जेएनएन। टीवी डांस रियलिटी शो डांस प्लस के सीजन 5 में मुंबई के रुपेश ने बाजी मारी है। रुपेश मास्टर धर्मेश येलांदे की टीम में थे और सीरियल के शुरुआत से ही अच्छा परफॉर्म कर रहे थे। उसके बाद रुपेश फाइनल की रेस में भी सबसे आगे रहे और उन्होंने डांस प्लस के सीजन पांच के विनर का खिताब जीत लिया। डांस प्लस 5 का खिताब जीतने पर रूपेश बाने को चमचमाती ट्रॉफी के साथ 15 लाख रुपये का इनाम भी दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, फिनाले की रेस में जनम डांस ग्रुप, संचिता-सुब्रत और दीपिका-रूपेश गए थे और रुपेश ने इस जंग में बाजी मार ली। वहीं जनम डांस ग्रुप फिनाले में फर्स्ट रनरअप रहा। विजेता की घोषणा मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने की और उनकी इस घोषणा के बाद रुपेश काफी खुश नजर आए और स्टेज पर जिस तरह से रुपेश कूद रहे थे, उससे पता चल रहा था कि वो बहुत खुश हैं।

    रेमो की ओर से विनर का नाम अनाउंस करने के बाद शो पर मेहमान बनकर आए एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ने रूपेश बाने को ट्रॉफी दी। टाइटल जीतने के बाद ट्रॉफी अपनी मां को समर्पित की, जिसके बाद उनकी मां और भाई थोड़े इमोशनल नजर आए। वैसे शो के फिनाले में कई बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल हुए थे, जिसमें बॉलीवुड के दिग्गज धर्मेंद्र, मिथुन चक्रवर्ती, टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर का नाम शामिल है।

    फिनाले के दिन प्रतिभागियों के साथ साथ जज और गेस्ट भी स्टेज पर थिरकने से खुद को रोक नहीं पाए। ग्रैंड फिनाले के दिन रेमो ने भी डांस किया और सिंगर गुरु रंधावा ने फेमस सॉन्ग पटोला गाया जबकि मिथुन चक्रवर्ती श्रद्धा कपूर के साथ डांस करते नजर आए। शो में जीत ना पाने की वजह से रनर अप परेशान भी हुए, लेकिन सेलेब्स ने काफी मस्ती की।