Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dalljiet Kaur ने होने वाले पति संग शेयर किया रोमांटिक वीडियो, नेपाल किया था एक्ट्रेस को प्रपोज

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Sun, 12 Mar 2023 03:34 PM (IST)

    दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) ने जनवरी 2023 में सगाई की। शादी से पहले एक्ट्रेस ने होने वाले पति संग एक वीडियो शेयर किया है जिसमे दिखाया गया है कि निखिल पटेल (Nikhil Patel) ने उन्हें कैसे और कहा शादी के लिए प्रपोज किया गया।

    Hero Image
    Dalljiet Kaur Wedding, Dalljiet Kaur Son, Shalin Bhanot, Dalljiet Kaur And Nikhil Patel, Dalljiet Kaur Wedding Date

    नई दिल्ली, जेएनएन। Dalljiet Kaur: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। बीते दिनों खुद दलजीत ने इंस्टाग्राम पर अपनी सगाई की तस्वीरें शेयर कर हर किसी को हैरान कर दिया था। इस कपल ने जनवरी 2023 में सगाई की। शादी से पहले एक्ट्रेस ने होने वाले पति संग एक वीडियो शेयर किया है, जिसमे दिखाया गया है कि निखिल पटेल (Nikhil Patel) ने उन्हें कैसे और कहा शादी के लिए प्रपोज किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेपाल में किया था प्रपोज

    इस रोमांटिक वीडियो की शुरुआत में निखिल पटेल और दलजीत कौर घूमने निकलते हैं और इसी वेकेशन के दौरान वह एक्ट्रेस को प्रपोज भी करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के कैप्शन में दलजीत ने लिखा, हमारे जीवन के सबसे बड़े दिन तक जाने के लिए 6 दिन बाकी है और मेरा दिल भाग रहा है, भावनाएं बह रही हैं। आज से, मैं आप सभी को हमारी आगे की यात्रा की झलक दिखाऊंगा, लेकिन पहले… आपको दिखाती है कि यह सब कैसे शुरू हुआ! ये काठमांडू, नेपाल में सबसे रोमांटिक पल की एक झलक है।

    View this post on Instagram

    A post shared by DALLJIET KAUR ੴ (@kaurdalljiet)

    दोस्तों संग सेलिब्रेट किया ब्राइडल शॉवर

    इसके अलावा दलजीत ने इंस्टा स्टोरी पर कुछ फोटोज शेयर की है, जिसमे वह अपने दोस्तों से एक ब्राइडल शॉवर एन्जॉय करती नजर आ रही है। होने वाली दुल्हनिया ब्लू कलर की फ्लोरल-प्रिंटेड मैक्सी ड्रेस में नजर आ रही है, जिसमें साइड स्लिट थी। वहीं, निखिल ने मैरून रंग की टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहन रखा है। तस्वीर को शेयर करते हुए दलजीत ने इतनी खूबसूरत विदाई मिलने पर खुशी जाहिर की और लिखा, 'इतनी सुंदर विदाई के लिए धन्यवाद, टाइम फ्लाइट !!!'

    18 मार्च को होगी शादी

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये कपल इसी महीने 18 मार्च को शादी करने जा रहे हैं। वहीं, 17 मार्च को इनके प्री-वेडिंग सेरेमनी होगी। दलजीत कौर के होने वाले दूसरे पति निखिल पटेल पहले से ही तलाक शुदा हैं। उनकी दो बेटियां भी हैं। वहीं एक्ट्रेस का भी नौ साल के बेटा जेडन हैं। दलजीत कौर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें दुबई में एक इवेंट के दौरान निखिल से प्यार हो गया था। निखिल के नाखून में बेटियों के द्वारा लगाए गए नेल पेंट को देखकर दलजीत इंप्रेस हो गई थीं।

    यह भी पढ़ें- Urfi Javed को लेकर कब्रिस्तान में दिया गया लेटर, मरने के बाद दफनाने के लिए ना मिले जगह, मिला ये दिलचस्प जवाब

    comedy show banner
    comedy show banner