Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'डांस दीवाने' के जज तुषार कालिया ने गर्लफ्रेंड संग की सगाई, माधुरी दीक्षित सहित इन सितारों ने दी बधाई

    By Tanya AroraEdited By:
    Updated: Tue, 08 Mar 2022 04:37 PM (IST)

    डांस दीवाने के जज और कोरियोग्राफर तुषार कालिया ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड त्रिवेणी बर्मन से सगाई कर ली है। जिसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया के जरिए फैन्स को दी। उनकी सगाई की खबर के बाद उनकी को-जज रहीं अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने भी उन्हें बधाई दी।

    Hero Image
    dance deewane judgde coreographar tushar kalia get engaged with girlfriend triveni barman madhuri dixit congratulate him. Photo Credit-Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। ए दिल है मुश्किल, ओके जानू और हाफ गर्लफ्रेंड जैसी फिल्मों में सितारों के लिए डांस कोरियोग्राफ करने वाले और टीवी के डांस रियलिटी शो 'डांस दीवाने' से घर-घर में लोकप्रिय हुए तुषार कालिया ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड त्रिवेणी बर्मन से सगाई कर ली है। इस बात की जानकारी खुद कोरियोग्राफर तुषार ने अपने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी, जिसके बाद बॉलीवुड और टेलीविजन के उनके दोस्तों से लेकर फैंस तक ने उन्हें उनकी सगाई की बधाई दी। उन्होंने अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी जिंदगी का बड़ा फैसला लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्लफ्रेंड त्रिवेणी बर्मन के साथ शेयर की रोमांटिक तस्वीर

    तुषार कालिया ने इंस्टाग्राम पर गर्लफ्रेंड त्रिवेणी बर्मन संग एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की। जिसे देखने के बाद ये साफ जाहिर है कि वह अपने हैप्पी फेज को काफी एन्जॉय कर रहे हैं। इस तस्वीर में तुषार और त्रिवेणी ने सफेद रंग का कॉस्ट्यूम पहना है और दोनों समुद्र के पास खड़े होकर एक-दूसरे को बाहों में लिए हुए रोमांटिक पोज दे रहे हैं। तुषार ने 6 मार्च 2022 को अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड से सगाई की। गर्लफ्रेंड संग इस रोमांटिक तस्वीर को शेयर करते हुए तुषार ने लिखा, 'उसने हां कह दिया। मैं अपने जन्मदिन के मौके पर इससे ज्यादा कुछ भी नहीं मांग सकता था। सबसे बेहतरीन गिफ्ट'।

    View this post on Instagram

    A post shared by Tushar Kalia (@thetusharkalia)

    सितारों ने भी सोशल मीडिया पर दी बधाई

    कोरियोग्राफर तुषार कालिया की सगाई की खबर को सुनकर उनके टेलीविजन और बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े दोस्तों ने भी सोशल मीडिया पर उन्हें उनकी सगाई की बधाई दी। पुलकित सम्राट ने कमेंट करते हुए लिखा, 'बहुत-बहुत बधाई हो मेरे भाई'। मौनी रॉय ने जन्मदिन के साथ-साथ सगाई की बधाई दी और लिखा, 'दिल से बहुत-बहुत बधाई और साथ ही जन्मदिन की शुभकामनाएं'। सिंगर जुबैन नौटियाल ने भी लिखा, 'ढ़ेर सारा प्यार और बहुत-बहुत बधाई'। इसके अलावा डांस दीवाने में तुषार की को-जज माधुरी दीक्षित ने भी बधाई देते हुए लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो और बहुत-बहुत बधाई हो'।

    कौन हैं कोरियोग्राफर तुषार की मंगेतर

    कोरियोग्राफर तुषार की मंगेतर त्रिवेणी बर्मन असम की रहने वाली हैं और पेशे से एक मॉडल हैं। साल 2017 में उन्होंने फेमिना मिस इंडिया' का खिताब भी जीता था। त्रिवेणी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती हैं। सोशल मीडिया पर उनकी एक अच्छी खासी प्रशंसकों की लिस्ट है।