Saloni Daini Transformation: 'गंगूबाई' ने बॉडी शेमिंग को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा, कहा- लोगों ने किए ऐसे भद्दे कमेंट
सलोनी आज काफी बड़ी हो गई हैं। महज तीन साल की उम्र में टीवी पर आने वाली सलोनी आज 19 साल की हो गईं हैं। हाल ही में सलोनी ने अपने बॉडी शेमिंग को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।
नई दिल्ली,जेएनएन। Saloni Daini Aka Gangubai Transformation Photos: 'कॉमेडी सर्कर' की छोटी सी गूंगू बाई यानी सलोनी दैनी तो आपको याद ही होगी। जी हां, हम उसी सनोली दैनी की बात कर रहे हैं जिसने महज छोटी सी उम्र में ही अपनी दमदार कॉमेडी का लोहा मनवाया था। गंगू बाई ने कॉमेडी में अपनी परफेक्ट टाइमिंग के चलते बड़े बड़ों को हैरान कर देती थीं। सलोनी आज काफी बड़ी हो गई हैं। महज तीन साल की उम्र में टीवी पर आने वाली सलोनी आज 19 साल की हो गईं हैं। हाल ही में सलोनी ने अपने बॉडी शेमिंग को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।
सनोली दैनी ने हाल ही में टाइम्स ऑफ़ इण्डिया के दिए इंटरव्यू में अपनी बॉडी शेमिंग को लेकर कई सारी बातें बताईं। सलोनी ने बताया कि जैसे जैसे वो बड़ी होती गई तो उन्हें अपने वज़न को लेकर कई तरह के कमेंट्स सुनने पड़ते थे। उन्होंने कहा, 'मुझे ऐसे कमेंट मिलते थे- भैंस लग रही है, कितनी मोटी है, कितना खाएगी एक दिन फूट जाएगी और इस तरह की कई और बातें। ये सब सुनकर मुझे बहुत बुरा लगता था।'
View this post on Instagram
इसी बातचीत में सलोनी ने आगे कहा, 'मैं खुद भी इन बातों पर हंसती थीं लेकिन कई बार बुरा लगता था, लेकिन जब ये सब चीजें ज्यादा होने लगी तो मुझे लगा कि अब मुझे इन सब से बाहर निकलना चाहिए। इसी वजह से मैंने लॉकडाउन के दौरान 22 किलो वजन कम कर चुकी हूं।'
View this post on Instagram
अब आप सलोनी का शानदार ट्रांसफॉर्मेशन देखकर हैरान रह जाएंगे। उन्हें देखकर पहचान पाना काफी मुश्किल होगा। सलोनी का ट्रांसफॉर्मेशन इन वक्त काफी चर्चा में है।
View this post on Instagram
🥰🥰 . . . Wearing this beautiful outfit by @the_adhya_designer 😍😘
View this post on Instagram
View this post on Instagram
आपको बता दें कि सलोनी दैनी ने अपने करियर की शुरुआत बतौर स्टैंडअप कॉमेडियन के तौर पर की थी। वहीं सलोनी कॉमेडियन के साथ-साथ एक्ट्रेस भी हैं। सलोनी ने हिंदी के अलावा कई मराठी फिल्मों में काम किया है। सलोनी ने टीवी सीरियल में भी काम किया हैं। वह साल 2018 में टीवी शो 'नमूने' में नजर आईं थीं। इस शो में सलोनी ने काव्या अग्निहोत्रि का रोल निभाया था। इसके बाद सलोनी साल 2019 में 'ये जादू है जिन्न का' में नजर आईं। यह कहानी एक ऐसे शख्स अमन जुनैद खान की थीं। इसमें वह अमन की बहन के रोल में थीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।