Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kapil Sharma पार्टी में थे मस्ती में चूर, कैमरे की नजर पड़ते ही सकपकाहट में की ये बड़ी गलती

    By Jagran NewsEdited By: Priti Kushwaha
    Updated: Wed, 05 Oct 2022 10:28 AM (IST)

    कॉमेडियन कपिल शर्मा कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव को अपने द कपिल शर्मा शो में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नजर आएंगे जिसकी एक झलक एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की। खास बात ये है कि इस स्पेशल एपिसोड में उनके साथ और 11 कॉमेडियन खास मेहमान बनेंगे।

    Hero Image
    Comedian Kapil Sharma Dubai Late Night Party Video Viral Actor Brutally Trolled To Hide Cigarette Packet

    नई दिल्ली, जेएनएन। Kapil Sharma Viral Video: कॉमेडियन एक्टर कपिल शर्मा हमेशा ही किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं। पर्सनल लाइफ हो या फिर प्रोफेशनल लाइफ कपिल हमेशा ही खबरों में छाए रहते हैं। इसी बीच एक बार फिर से कपिल सुर्खियों में हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कपिल लेट नाइट पार्टी करते दिख रहे हैं। इस वीडियो में कपिल की एक हरकत कैमरे में कैद हो गई है, जिसके बाद से ही लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़े : Raju Srivastav: कपिल शर्मा ने राजू श्रीवास्तव को कॉमेडी शो में दी श्रद्धांजलि, एक साथ आए 11 कॉमेडियंस

    पकड़ी गई कपिल की चोरी

    कपिल शर्मा इन दिनों दुबई में छुट्टियां एंजॉय कर रहे हैं। इस दौरान का उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कपिल ने इंस्टाग्राम पर दुबई में अपनी लेट नाइट पार्टी का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वो एक रेस्तरां में अपने दोस्तों के साथ खाना खाते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनके पास एक वेटर खान लेकर आता है जैसे ही वो कपिल के करीब पास पहुंचता है वो प्लेट से खाना गिराने का नाटक करता है। ये देखते ही कपिल चौंक जाते हैं, लेकिन जब उन्हें पता चलता है कि ये एक ड्रामा है वो हंसने लगते हैं। ठीक इसी वक्त कपिल टेबल पर रखी हुई अपनी एक चीज को छुपाने लगते हैं। कैमरे की नजर पड़ते ही एक्टर उसे टेबल से हटाकर अपनी गोद में छिपा लेते हैं। लेकिन तब तक उनकी ये हरकत कैमरे में कैद हो जाती है। वहीं अब सोशल मीडिया पर लोग उनकी इस हरकत पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

    फैंस कर रहे हैं ऐसे कमेंट

    आपको बता दें कि इस वीडियो में कपिल शर्मा अपनी टेबल पर रखी जो चीज छुपा रहे हैं वो यूजर्स को सिगरेट का पैकेट लग रहा है। बस इसी बात को लेकर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘देखो सर क्या छुपा रहे हो।' वहीं एक ने लिखा, ‘वीडियो शूट किया गया और जल्दी से हटा दिया गया? हाहाहा।' कपिल के इस वीडियो पर इस तरह के कई रिएक्शन आ रहे हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner