Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुनील ग्रोवर के हार्ट अटैक की खबर सुनकर शॉक हुए अली असगर, कहा- उनसे टच में नहीं था

    By Tanya AroraEdited By:
    Updated: Sat, 05 Feb 2022 07:20 AM (IST)

    सुनील ग्रोवर की हार्ट सर्जरी की खबर सुनकर हर कोई हैरान रह गया और किसी को इस बात पर अब तक यकीन नहीं हो रहा है। कपिल शर्मा के बाद अब अभिनेता अली असगर ने बताया कि उन्होंने जब पहली बार ये सुना तो उन्हें यकीन नहीं हुआ।

    Hero Image
    comedian ali asgar was in shocked when he heard sunil grover heart attack news. Photo Credit- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन।  सुनील ग्रोवर पिछले कुछ समय से अस्पताल में भर्ती थे। हालांकि अब वह अस्पताल से लौट आए हैं और अपने घर पर आराम कर रहे हैं। सुनील ग्रोवर ही मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट अस्पताल में हार्ट की सर्जरी हुई। रिपोर्ट्स की माने तो सुनील ग्रोवर को हार्ट अटैक आया था जिसके बाद तुरंत ही उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। सुनील ग्रोवर को हार्ट सर्जरी आने की खबर जैसे ही सामने आई हर कोई हैरान रह गया। कपिल शर्मा के बाद अब सुनील ग्रोवर के साथ 'द कपिल शर्मा शो' में काम करने वाले अभिनेता अली असगर ने भी बताया कि वह ये सुनकर बहुत ही ज्यादा शॉक्ड हो गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अली असगर ने कहा ये बहुत ही शॉकिंग था

    हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अली असगर ने इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा, 'उसकी उम्र में ये होगा काफी शॉकिंग है। वह बहुत ही फिट है और काफी एक्टिव भी है, इसलिए ये थोड़ा सा डराने वाली बात है'। अली असगर ने आगे कहा, 'जब मुझे ये पता लगा था तो मुझे पहले लगा की है ये फेक न्यूज है। मुझे सच में शुरुआत में ये लग रहा था कि इसमें कुछ गड़बड़ है। जब वह अस्पताल से बाहर आया उस समय मैंने सोचा कि कुछ तो गड़बड़ है। हम सब का मानव शरीर है। लेकिन मैं ये बात मानने के लिए तैयार नहीं था कि उन्हें हार्ट अटैक आया है'।

    अली ने कहा हम सबकी दुआएं उनके साथ है

    अली असगर ने बातचीत में कहा कि वह एक ऐसे शख्स हैं जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाते हैं। उनके साथ ऐसा नहीं होना चाहिए। उनके साथ सबकी दुआएं हैं। मुझे लगता है वह काम में ज्यादा व्यस्त हो गया होगा। लेकिन उसे थोड़ा केयरफुल रहना चाहिए। अली असगर ने ये भी बताया कि वह उनके साथ टच में नहीं थे, लेकिन मैं अब उनके स्वास्थ्य का जायजा ले रहा हूं। वह अभी रेस्ट पर हैं, लेकिन जैसे ही वह ठीक होंगे मैं उनसे मिलने जाऊंगा।

    दोनों ने साथ में किए कई शोज

    सुनील ग्रोवर और अली असगर दोनों ही बहुत अच्छे कॉमेडियन हैं। सुनील ग्रोवर और अली असगर 'द कपिल शर्मा शो' के अलावा 'कॉमेडी नाइट विद कपिल' और 'कानपुर वाले खुराना जी' जैसे शोज में साथ में नजर आ चुके हैं। द कपिल शर्मा शो में अली असगर ने नानी का किरदार निभाया था तो वही दूसरी तरफ सुनील ग्रोवर ने डॉ मशहूर गुलाटी की भूमिका निभाई थी। हालांकि सुनील ग्रोवर का कपिल शर्मा से जब विवाद हुआ था उसके बाद न सिर्फ सुनील बल्कि अली असगर ने भी शो छोड़ दिया था।