Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीवी एक्ट्रेस कृतिका सेंगर ने बेबी बंप किया फ्लॉन्ट, माथे पर प्यार से किस करते दिखे थंगाबली निकितन धीर

    By Tanya AroraEdited By:
    Updated: Mon, 11 Apr 2022 03:56 PM (IST)

    भारती और हर्ष के बाद अब जल्द ही टेलीविजन के लोकप्रिय कपल कृतिका सेंगर और निकितन धीर जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। हाल ही में कृतिका ने अपने मैटरनिटी फोटोशूट की एक तस्वीर अपने इन्स्टाग्राम पर शेयर की जिसमें उनके पति निकितन जमकर उन पर प्यार लुटाते दिखे।

    Hero Image
    choti sardarni actress kratika sengar shares maternity photoshoot with husband nikitan dheer. Photo Credit- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। टीवी इंडस्ट्री से इन दिनों कई खुशखबरी आ रही हैं। हाल ही में कॉमेडियन भारती सिंह-हर्ष लिम्बाचिया ने अपने घर पर बेबी बॉय का स्वागत किया तो वही टेलीविजन के राम और सीता उर्फ देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी भी प्यारी सी बेटी के माता-पिता बने। इन दोनों कपल्स के बाद अब छोटी सरदारनी एक्ट्रेस कृतिका सेंगर और रोहित शेट्टी की फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' में थंगाबली की भूमिका निभाने वाले एक्टर निकितन धीर जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। कृतिका सेंगर ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पति निकितन के साथ एक बहुत ही खूबसूरत तस्वीर शेयर की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए पति निकितन धीर के साथ शेयर की खूबसूरत तस्वीर

    पुनर्विवाह एक्ट्रेस कृतिका सेंगर ने पति निकितन धीर के साथ हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हाल ही में दो खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में कृतिका स्टूल पर बैठी हैं और उनके पति निकितन धीर बड़े ही प्यार से उनके बेबी बंप पर हाथ रखते हुए उनके माथे पर किस कर रहे हैं तो वही दूसरी तस्वीर ब्लैक एंड व्हाइट है और तस्वीर में इन दोनों का रोमांटिक अंदाज सभी का दिल जीत रहा है। इस तस्वीर में दोनों ब्लैक रंग के आउटफिट में काफी प्यारे लग रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए कृतिका ने कैप्शन में लिखा, 'खुशियां जल्द ही आ रही हैं'।

    View this post on Instagram

    A post shared by Kratika Sengar Dheer (@itsmekratika)

    अपने प्रेग्नेंसी टाइम को कर रही हैं खूब एन्जॉय

    आपको बता दे टीवी के सेलिब्रिटी कपल कृतिका सेंगर और निकितन धीर ने बीते साल 12 नवंबर को सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स को बताया था कि वह जल्द ही दो से तीन होने वाले हैं। उन्होंने कृतिका के साथ एक बहुत ही खूबसूरत तस्वीर शेयर की थी, जिसमें कृतिका ब्लू रंग के कफ्तान में नजर आ रही थीं और उनकी प्रेग्नेंसी का ग्लो उनके चेहरे को और निखार रहा था। कृतिका सेंगर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान इस समय को एन्जॉय करते हुए लगातार खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं। हाल ही में कृतिका सेंगर ने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उनका बेबी बंप साफ-साफ नजर आ रहा है।

    इस शो से कृतिका सेंगर ने रखा था टीवी की दुनिया में कदम

    कृतिका सेंगर एक लंबे समय से टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। उन्होंने साल 2000 में एकता कपूर के लोकप्रिय शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से बतौर सपोर्टिंग एक्ट्रेस अपनी शुरुआत की थी, लेकिन उन्हें टेलीविजन पर असली पहचान साल 2009 में आए सीरियल 'झांसी की रानी' से मिली थी। इसके बाद उन्होंने गुरमीत चौधरी के साथ शो 'पुनर्विवाह' में काम किया जिसने उन्हें टीवी इंडस्ट्री में एक अलग पहचान दी। तो वही उनके पति निकितन धीर की बात करें तो उन्होंने साल 2008 में आई ऐतिहासिक फिल्म 'जोधा अकबर' से अपनी शुरुआत की थी। लेकिन वह साल 2013 में आई फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' में थंगाबली का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुए।

    comedy show banner
    comedy show banner