Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rubina Dilaik ने कन्फर्म की प्रेग्नेंसी, खास अंदाज में बेबी बंप फ्लॉन्ट कर नन्हे मेहमान के आने की दी जानकारी

    Updated: Sat, 16 Sep 2023 12:56 PM (IST)

    Rubina Dilaik छोटे पर्दे की नामी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक की अच्छी संख्या में फैन फॉलोइंग है। फैंस उनकी और अभिनव शुक्ला की जोड़ी को पसंद करते हैं। एक्ट्रेस पिछले कई दिनों से अपने वैकेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं। अब उन्होंने फैंस के साथ एक गुड न्यूज शेयर की है जिसे जानने के बाद उनके फैंस में खुशी का माहौल है।

    Hero Image
    File Photo of Abhinav Shukla and Rubina Dilaik

    नई दिल्ली, जेएनएन। 'छोटी बहू' फेम रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) पिछले काफी समय से अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। हालांकि, एक्ट्रेस ने अभी तक इस बात को स्वीकार नहीं किया था। लेकिन अब उन्होंने फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की है। रुबीना ने पति अभिनव शुक्ला के साथ एक यॉर्ट पर समंदर के बीच पोज देते हुए अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेग्नेंट हैं रुबीना दिलैक

    छोटे पर्दे के कई सीरियल में काम कर नाम कमाने वालीं रुबीना की सोशल मीडिया पर अच्छी फैन फॉलोइंग है। अभिनव शुक्ला के साथ उनकी जोड़ी को पसंद किया जाता है। एक्ट्रेस पिछले कई दिनों से अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई थीं। अब इन खबरों की पुष्टि करते हुए एक्ट्रेस ने अलग अंदाज में अपने आने वाले मेहमान की जानकारी दी है।

    इस तरह शेयर की गुड न्यूज

    रुबीना ने कैप्शन लिखा, 'जब डेट करना शुरू किया तो वादा किया था कि दुनिया साथ में एक्सप्लोर करेंगे, फिर शादी हुई और अब हम एक परिवार के तौर पर ऐसा करेंगे। जल्द ही एक छोटे ट्रैवलर का स्वागत करने जा रहे हैं!'

    View this post on Instagram

    A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

    बता दें कि रुबीना पति अभिनव के साथ कैलिफॉर्निया में वैकेशन मना रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने व्लॉग में वैकेशन पर जाने की जानकारी शेयर की थी। वहीं उन्होंने इन छुट्टियों की झलक अपने फैंस को दिखाई है। वहां से कुछ वीडियो सामने आने के बाद एक्ट्रेस इस बात का भी ध्यान रख रही थीं कि वह अपना बेबी बंप छिपा सकें। लेकिन वीडियो में उनका बढ़ता बंप नजर में आ ही गया था। इसलिए एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर पिछले कई दिनों से अटकलें लगाई जा रही थीं।

    सीरियल 'छोटी बहू' से डेब्यू करने वालीं रुबीना दिलैक 'बिग बॉस 14' की विनर रह चुकी हैं।

    यह भी पढ़ें: Jawan Worldwide Collection Day 9: 'जवान' 750 करोड़ से बस इतनी दूर , दुनियाभर में कर डाली इतनी कमाई