Chahatt Khanna New Car: दिवाली पर चाहत खन्ना ने मनाया डबल जश्न, एक्ट्रेस ने खरीदी लग्जरी कार
Chahatt Khanna New Car चाहत खन्ना ( Chahatt Khanna ) इन दिनों सातवें आसमान पर हैं जिसका कारण है उनकी लग्जरी नई कार। इसके बारे में वह काफी समय से सोच रही थी। अब उनका ये सपना पूरा हुआ। वह दिवाली के मौके पर अपने घर में नई कार लेकर आई और इस खुशी को उन्होंने बेटियों के साथ साझा किया।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Chahatt Khanna New Car: टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना (Chahatt Khanna) भले ही छोटे पर्दे से दूर हो चुकी हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहती हैं। कभी किसी पार्टी में नजर आई जाती है तो कभी किसी इवेंट में स्पॉट होती है। अब एक्ट्रेस अपनी नई को लेकर चर्चा में आ गई है।
चाहत खन्ना की नई कार
चाहत खन्ना (Chahatt Khanna) इस वक्त खुशी से सातवें आसमान पर हैं, जिसका कारण है उनकी लग्जरी नई कार। इसके बारे में वह काफी समय से सोच रही थी। अब उनका ये सपना पूरा हुआ। चाहत खन्ना ने खरीदी 67.72 लाख की 'Audi A6' कार खरीदी है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी नई की पूजा करते हुए दिखाई दे रही हैं और इस दौरान वह काफी खुश नजर आ रही है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "इस दिवाली मेरी ब्लैक ब्यूटी घर आ गई! सभी को दिवाली की शुभकामनाएं.."
यह भी पढे़ें- Chahatt Khanna Video: चाहत खन्ना ने दिखाए ऐसे किलर डांस मूव्स,वीडियो देख Nora Fatehi को भूल जाएंगे आप!
बेटियों के साथ जश्न मना रही हैं चाहत खन्ना
इस जश्न को चाहत खन्ना (Chahatt Khanna) ने अपनी दोनों बेटियां जोहर और अमायरा के साथ मनाया। बता दें, चाहत एक सिंगल पैरेंट हैं। उन्होंने बिजनेसमैन भरत नरसिंघानी से शादी की थी, लेकिन उनकी यह शादी ज्यादा समय तक नहीं चल पाई और दोनों अलग हो गए।
चाहत खन्ना की टूटी दो शादियां
यह भी पढ़ें- Chahatt Khanna के आरोपों पर ठग सुकेश चंद्रशेखर ने लिखा लेटर, एक्ट्रेस को बताया लालची और झूठ बोलने में एक्सपर्ट
पहली से दिल टूटने के बाद एक्ट्रेस को साल 2013 में उन्होंने मशहूर राइटर शाहरुख मिर्जा के बेटे फरहान मिर्जा से शादी की। इस शादी उन्हें 2 बेटियां हुईं। हालांकि, ये शादी भी ज्यादा समय तक नहीं चल पाई और साल 2018 में चाहत ने फरहान को तलाक दे दिया था। अब एक्ट्रेस अपनी दोनों बेटियों की अकेले परवरिश करती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।