Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Celebrity MasterChef: तेजस्वी प्रकाश से लेकर दीपिका कक्कड़ तक, जानें 11 कंटेस्टेंट में किसे मिली सबसे मोटी रकम?

    Updated: Thu, 30 Jan 2025 05:26 PM (IST)

    बिग बॉस 18 के बाद टीवी पर अलग-अलग रियलिटी शोज का आगाज हुआ है। कलर्स जहां अपने Laughter Chef के दूसरे सीजन के साथ लौट आया है तो वहीं टेलीविजन पर मास्टर शेफ का ब्रांड न्यू सीजन भी ऑनएयर हो चुका है। इस शो में 11 सेलिब्रिटीज ने पार्टिसिपेट किया है। इनमें से खाना बनाने के लिए किसने सबसे ज्यादा फीस चार्ज की है चलिए देखते हैं।

    Hero Image
    सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इस कंटेस्टेंट ने ली है सबसे ज्यादा फीस/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी पर इस वक्त दो रियलिटी शो में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। कलर्स जहां बड़े-बड़े टीवी स्टार्स के साथ अपना शो 'लाफ्टर शेफ' (Laughter Chef 2) के सीजन 2 के साथ लौट आया है, वहीं दूसरी तरफ सोनी टीवी भी ब्रांड न्यू कुक शो 'मास्टर शेफ' के साथ रियलिटी शो के मैदान में उतरा है। सेलिब्रिटी मास्टर शेफ में तेजस्वी प्रकाश से लेकर दीपिका कक्कड़, अर्चना गौतम, गौरव खन्ना, चंदन प्रभाकर, राजीव अदातिया जैसे सितारे नजर आ रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेलिब्रिटी मास्टर शेफ में टोटल 11 टीवी स्टार्स ने पार्टिसिपेट किया है, जो पहले सीजन की जज फराह खान, रणबीर बरार और विकास खन्ना को इम्प्रेस करने के लिए एड़ी से चोटी का दम लगा रहे हैं। सेलिब्रिटी अब मास्टर शेफ बनकर पसीना बहा रहे हैं, तो ये जाहिर सी बात है कि उन्होंने शो के लिए अच्छी खासी मोटी फीस भी वसूली होगी। कौन हैं सेलिब्रिटी मास्टर शेफ का सबसे ज्यादा फीस लेने वाला कंटेस्टेंट और किसे मिल रहे हैं हफ्ते भर के लिए कितने पैसे, चलिए देखते हैं पूरी लिस्ट: 

    तेजस्वी प्रकाश

    इस लिस्ट में सबसे पहला नाम तेजस्वी प्रकाश का है, जिन्होंने बिग बॉस सीजन 15 की ट्रॉफी अपने नाम की थी। तेजस्वी वैसे तो काफी समय से टीवी में हैं और वह स्वरागिनी जैसे शोज कर चुकी हैं, लेकिन एकता कपूर के सुपरनैचुरल ड्रामे 'नागिन-7' से उनकी लोकप्रियता में चार चांद लगाए। इस शो से ही उनकी फीस भी बढ़ी। टेली टॉकिज की रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेजस्वी इस सीजन की हाइएस्ट पेड कंटेस्टेंट हैं और वह पर वीक 3 से 4 लाख रुपए फीस चार्ज करती हैं। 

    दीपिका कक्कड़ 

    'ससुराल सिमर का' फेम दीपिका कक्कड़ एक लंबे समय बाद टेलीविजन पर लौटी हैं। उनके कमबैक से फैंस काफी खुश हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका ने भी सेलिब्रिटी मास्टर शेफ के लिए अच्छी खासी रकम ली है। वह हर हफ्ते 2 से 3 लाख चार्ज करती हैं।

    Photo Credit- Instagram 

    गौरव खन्ना 

    सबके चहेते अनुज कपाड़िया अपनी अनुपमा को छोड़कर अब मास्टर शेफ में खाना पकाते और जजेज को इम्प्रेस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक प्रोमो में तो शेफ विकास खन्ना पांच डिश बनाकर पेश करने को उनका ओवर कॉंफिडेंस बताते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। इस शो के लिए गौरव खन्ना ने पर वीक 2.5 लाख की मोटी फीस ली है। 

    यह भी पढ़ें: टीवी की TRP अब बढ़ेगी! मशहूर सितारे दिखाएंगे कुकिंग के जलवे, एक नहीं दो शो होंगे शुरू

    Photo Credit- Instagram

    उषा नाडकर्णी

    पवित्र रिश्ता में सविता ताई बनकर उषा नाडकर्णी ने लोगों का खूब दिल जीता था। सेलिब्रिटी मास्टर शेफ के इस कॉम्पीटिशन में वह भी यंग एक्टर्स के साथ भिड़ते हुए दिखाई दे रही हैं। सीजन शुरू होने के साथ ही उनकी और अर्चना गौतम की नोक-झोक देखने को मिल रही है। इस शो के लिए उषा ताई हर हफ्ते मेकर्स से 1 लाख रुपए की फीस ले रही हैं।

    Photo Credit- Instagram

    मिस्टर फैजू 

    सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मिस्टर फैजू ने भी कलर्स के लाफ्टर शेफ को छोड़कर सेलिब्रिटी मास्टर शेफ में एंट्री ली है। वैसे तो फैजू की कुकिंग स्किल्स फैंस पहले ही देख चुके हैं, लेकिन अब देखना ये है कि क्या वह यहां पर फराह खान और विकास खन्ना को इम्प्रेस करने में सफल होते हैं या नहीं। फैजू ने इस शो के लिए 2 लाख रुपए की फीस चार्ज की है। 

    Photo Credit- Instagram

    अर्चना गौतम 

    बिग बॉस सीजन 16 से फेम पाने वाली अर्चना गौतम के करियर की गाड़ी दौड़ पड़ी है। कलर्स के बाद वह सोनी टीवी के कुकिंग शो में दिखाई दे रही हैं। इस शो के लिए अर्चना गौतम हर हफ्ते 1.5 लाख रुपए चार्ज करती हैं। 

    photo credit- Instagram 

    निकी तंबोली

    निकी तंबोली की बिग बॉस 18 में बेस्ट फ्रेंड बनी रुबीना दिलैक जहां कलर्स के शो लाफ्टर शेफ में अपनी कुकिंग स्किल्स दिखा रही हैं, वहीं दूसरी तरफ निकी तंबोली बिग बॉस मराठी के बाद अब सेलिब्रिटी मास्टर शेफ में नजर आ रही हैं। इस शो में वह पर वीक एपिसोड 1.5 चार्ज कर रही हैं।

    photo credit- Instagram

    राजीव अदातिया 

    तेजस्वी प्रकाश के साथ बिग बॉस सीजन 15 में नजर आए राजीव अदातिया अब कुकिंग में हाथ आजमाते हुए दिखाई दे रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह हर हफ्ते इस शो के लिए 1 लाख रुपए चार्ज कर रहे हैं। 

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 की जगह अब ये शो देगा एंटरटेनमेंट का फुल डोज, स्टार्स करेंगे भेजा फ्राई, कब और कहां देखें ड्रामा?