Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Captain Vyom: 22 साल बाद भी इतने हैंडसम दिखते हैं मिलिंद सोमन, अन्य कलाकारों का भी बदल चुका है पूरा लुक

    By Tanya AroraEdited By:
    Updated: Thu, 14 Jul 2022 01:24 PM (IST)

    शक्तिमान ही नहीं बल्कि दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाला Sci-Fi शो कैप्टन व्योम भी 90 के दशक के बच्चों के पसंदीदा सुपरहीरो शोज में से एक था। ये शो अब जल्द ही लौट रहा है लेकिन 22 साल में कई किरदार ऐसे हैं जिन्हें देख आप पहचान नहीं पाएंगे।

    Hero Image
    Captain Vyom milind soman to Dino Morea and rahul bose these actors totally changed. Photo Credit- Youtube

    नई दिल्ली, जेएनएन। Captain Vyom Characters: 90 के दशक में दूरदर्शन पर कई ऐसे शोज आते थे, जिन्हें न सिर्फ बच्चे मनोरंजन के तौर पर एन्जॉय करते थे, बल्कि बच्चों को उन शोज से काफी कुछ सीखने को मिलता था। उन दिनों सुपरहीरो शोज का बच्चों में एक अलग ही क्रेज हुआ करता था। शक्तिमान हो या फिर कैप्टन व्योम ऐसे सुपरहीरो शोज थे जिन्हें देखने के लिए बच्चे अपना होमवर्क से लेकर सारे काम पहले ही निपटा लेते थे। साल 1998 में निर्देशक केतन मेहता द्वारा बनाया गया पहला साइ-फाइ(sci-fi) शो एक बार फिर से दर्शकों के बीच लौट रहा है। लेकिन 22 साल में बच्चों के पसंदीदा सुपरहीरो शो के विलेन से लेकर सभी किरदार इतने बदल चुके हैं कि आप उन्हें जब ध्यान से देखेंगे तो आपकी सारी यादें ताजा हो जाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिलिंद सोमन (कैप्टन व्योम)

    मिलिंद सोमन ने केतन मेहता के सुपरहीरो शो में 'कैप्टन व्योम' का किरदार निभाया था। जोकि शो का मेन लीड था और जिसके कन्धों पर ब्रह्माण्ड को बचाने की बड़ी जिम्मेदारी थी। जब सुपरमॉडल मिलिंद सोमन ने इस किरदार को निभाया था तो वह 33 साल के थे। मिलिंद सोमन 22 साल बाद अब 56 साल के हो चुके हैं, लेकिन उनके गुड लुक्स और फिटनेस के लोग आज भी दीवाने हैं।

    डिनो मोरिया(सोनिक)

    46 साल के डिनो मोरिया एक समय पर अपने चार्मिंग लुक से लड़कियों के दिलों पर राज करते थे। राज फिल्म से चर्चा में आए डिनो मोरिया ने 'कैप्टन व्योम' से अपने करियर की शुरुआत की थी। जब उन्होंने शो में सोनिक विलेन का किरदार निभाया था तो उनकी उम्र केवल 23 वर्ष की थी। डिनो मोरिया भी इतने सालों में पूरी तरह से बदल चुके हैं।

    कार्तिका राणे(माया)

    मिलिंद सोमन अगर 'कैप्टन व्योम' के सुपरहीरो थे तो कार्तिका राने शो की सुपर हीरोइन। कार्तिका राने ने अपने करियर की शुरुआत 1996 में आई फिल्म यश से की थी। इसके बाद उन्होंने 'कैप्टन व्योम' शो में काम किया, जिसमें उन्होंने डबल रोल निभाए। 22 सालों के बाद कार्तिका राणे को आप देख के ये नहीं कह पाएंगे कि ये वही आपकी पसंदीदा माया हैं।

    टॉम ऑल्टर (विश्व प्रमुख )

    टॉम ऑल्टर ने बॉलीवुड से लेकर टीवी तक अपनी खास पहचान बनाई है। जहां टीवी के सुपरहीरो शो शक्तिमान में उन्होंने मुकेश खन्ना के गुरु का किरदार निभाया था, तो वही 'कैप्टन व्योम' में उन्होंने विश्व प्रमुख का किरदार निभाया था। आज भले ही वह हमारे बीच न हो, लेकिन उन्हें उनके किरदारों के लिए हमेशा याद किया जाता है।

    राहुल बोस (विलेन)

    ये शायद ही आपको पता होगा कि 1988 में फिल्म 'द परफेक्ट मर्डर' से अपनी शुरुआत करने वाले चमेली एक्टर राहुल बोस भी सुपरहीरो शो 'कैप्टन व्योम' में नजर आ चुके हैं। शो में उनका किरदार विलेन का था, जो शैतानों की टीम का हिस्सा थे। 54 साल के राहुल बोस की थी शक्ल सूरत से लेकर फिजिक्स तक बदल चुका है।

    श्रीवल्लभ व्यास (एस्ट्रो गुरु)

    लगान, सरफरोश जैसी कई बड़ी फिल्मों के साथ- टेलीविजन शोज का भी हिस्सा रहें श्रीवल्लभ व्यास ने 'कैप्टन व्योम' में एस्ट्रोगुरु का किरदार निभाया था। 1994 में अपना फिल्मी करियर शुरू करने वाले एक्टर श्रीवल्लभ व्यास का पैरालिसिस अटैक जैसी बिमारी से जूझने के बाद 59 साल की उम्र में निधन हो गया।

    सुनील रैगे (डॉ रे)

    साल 1998 में इस सुपरहीरो शो में डॉ रे का किरदार निभाया था, जोकि विश्व प्रमुख उर्फ टॉम ऑल्टर की टीम के मेंबर होते हैं और उनकी बेटी माया मिशन ही होती हैं जो लोगों अंतरिक्ष में मिशन पर जाती हैं। डॉ रे उर्फ सुनील रैगे शाह रुख खान की फिल्म 'देवदास' और आमिर खान की फिल्म 'सरफरोश' में भी अहम भूमिका निभा चुके हैं।एक्टर का साल 2011 में निधन हो गया था।

    जब शो के सीरीज के रूप में वापसी की खबर आई थी, तो 'कैप्टन व्योम' के निर्देशक केतन मेहता ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा था कि वह सिर्फ शो के लौटने से ही खुश नहीं हैं, बल्कि इस बात की भी उन्हें खुशी है कि अब ग्लोबल लेवल पर लोग भारतीय सुपरहीरो को देख सकेंगे।