कौन हैं बिग बॉस में एंट्री लेने वाली Flora Saini? घरेलू हिंसा ने 'गंदी बात' एक्ट्रेस का बिगाड़ दिया था चेहरा
बिग बॉस 9 तेलुगु की धमाकेदार शुरुआत हो गई है और इसके होस्ट एक्टर नागार्जुन ने सभी कंसेट्स्टेंट को दर्शकों से मिलवा दिया है। इन सबमें सबसे ध्यान खींचा है गंदी बात और कई बेहतरीन फिल्मों में नजर आ चुकी एक्ट्रेस ने। उन्होंने शो में अपने एक टॉक्सिक रिश्ते के बारे में बात की जिसमें उनके साथ फिजिकली और मेंटल तरीके से टॉर्चर किया गया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 9 तेलुगु का प्रीमियर रविवार रात धमाकेदार अंदाज में हुआ। होस्ट और अभिनेता नागार्जुन ने नए सीजन की शानदार शुरुआत की और बाद में रियलिटी शो के पहले 15 प्रतियोगियों को एक-एक कर दर्शकों से रुबरु करवाया।
शो में एंट्री लेने वाली दूसरी कंटेस्टेंट थीं 46 वर्षीय फ्लोरा सैनी। जी हां! वही एक्ट्रेस जिन्होंने एक रिश्ते में घरेलू हिंसा का सामना किया था जिसने उन्हें कुछ समय के लिए तोड़ दिया था। फ्लोरा सैनी ने एकता कपूर के शो गंदी बात में का किया है इसके साथ ही वे स्त्री में भी नजर आई हैं।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss Telugu 9: हिंदी के बाद तेलुगु भाषा की बारी, कब और कहां शुरू होगा बिग बॉस 9?
फ्लोरा सैनी ने की अपने टॉर्चर रिश्ते पर खुलकर बात
2022 में, फ्लोरा ने अपने अपमानजनक रिश्ते के बारे में खुलकर बात की और बताया कि 2007 में वह अपने एक्स के हाथों घरेलू हिंसा और यौन उत्पीड़न का शिकार हुई थीं। हालांकि, फ्लोरा ने पहली बार 2018 में मीटू मूमेंट के दौरान अपने एक्स द्वारा उनके साथ किए गए उत्पीड़न के बारे में सार्वजनिक रूप से बात की थी। लेकिन 2022 में, उन्होंने खुलासा किया कि उनका एक्स न केवल उन्हें, बल्कि उनके माता-पिता को भी जान से मारने की धमकी देता था।
कौन था फ्लोरा का एक्स
फ्लोरा फिल्ममेकर गौरांग दोशी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थीं। फ्लोरा ने कहा, 'आपके माता-पिता खतरे को भांप लेते हैं। मैंने अपना घर छोड़ दिया और उसके साथ रहने के एक हफ्ते के भीतर ही मुझे पीटा जाने लगा। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि वह मुझे अचानक क्यों पीट रहा है। जब मैंने उससे कहा कि वह उसे छोड़ना चाहती है, तो उसने उसे और उसके माता-पिता को जान से मारने की धमकी भी दी। उस समय एक्ट्रेस पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम नामक बीमारी से भी पीड़ित थीं।
फ्लोरा ने 1999 में तेलुगु फिल्म 'प्रेमा कोसम' से अपने करियर की शुरुआत की। उन्होंने सुपरहिट फिल्म 'नरसिम्हा नायडू' (2002) में भी काम किया है। फ्लोरा ने कई कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है, जैसे किच्चा सुदीप की 'अम्मान्ना' और श्रीनगरा किट्टी की 'गिरी' का वे हिस्सा थीं। साउथ सिनेमा में अपनी पहचान बनाने के साथ ही फ्लोरा 'लव इन नेपाल', 'दबंग 2', 'लक्ष्मी' और 'धनक' जैसी हिंदी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा फ्लोरा को 'स्त्री' में भूत का किरदार निभाने के लिए भी जाना जाता है। यानि स्त्री में जिस एक्ट्रेस ने स्त्री का किरदार निभाया था वह फ्लोरा ही थीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।