Urfi Javed Video: साड़ी पहन एयरपोर्ट पहुंची उर्फी जावेद, अचानक ही कैमरे के समने खिसका पल्लू और...
बता दें कि हाल ही में उर्फी जावेद का एक लुक वायरल हुआ था। उर्फी अपने वीडियो में वो साइकिल की चेन को अपनी ड्रेस बनाती नजर आईं थीं। उर्फी अपनी पूरी बॉडी को सिर्फ साइकिल की चेन से कवर किए नजर आईं थीं।

नई दिल्ली, जेएनएन। Urfi Javed Video: सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद इन दिनों लगातार बवाल मचाती नजर आ रही हैं। उर्फी हमेशा अपने ड्रेसिंग सेंस से फैंस को हैरान करती रहती हैं। आए दिन उनके नए लुक की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। इसी बीच अब उर्फी एक नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस ऊप्स मोमेंट (Oops Moment) का शिकार होती नजर आ रही हैं।
एयरपोर्ट पर Oops Moment का शिकार हुईं उर्फी
उर्फी जावेद का नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वो एयरपोर्ट पर नजर आ रही हैं। आप देख सकते हैं कि एयरपोर्ट पर उर्फी लाइट पिंक एंड ऑरेंज कलर की साड़ी और बेहद बोल्ड ब्लाउज पहने पहुंची हैं। वहीं वो पापाराजी को पिज्जा देती दिख रही हैं। वो जैसे ही पोज देने के लिए आगे बढ़ती हैं वैसे ही उनका पल्लू खिसक जाता है। ऐसा एक बार नहीं बल्कि कई बार होता है। वीडियो देखकर साफ पता चल रह है कि उर्फी को अपनी साड़ी संभालने में काफी दिक्कत हो रही है। वहीं जब उर्फी से उनकी साड़ी संभल नहीं पा रही थी तब उनके साथ वाली महिला ने उनकी मदद की।
फैंस पूरे कपड़े में देखकर हुए दंग
उर्फी जावेद को कम ही मौके पर पूरे और सिंपल लुक में देखा जाता है। ऐसे में उर्फी को साड़ी में देखकर फैंस हक्के-बक्के रह गए। उर्फी के साड़ी वाले अवतार पर फैंस के लगातार रिएक्शन आ रहे हैं। कई यूजर्स उनकी तारीफ तो कई उन पर ताने कसते दिख रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'अरे भाई पूरे कपड़े कहन लिए आज तो सब ठीक तो है ना।' एक ने लिखा, 'पुलिस वाली हंस रही है।' एक लिखता है, 'ये चमत्कार कैसे हो गया।' एक ने गिरते हुए पल्लू को देखकर सलाह देते हुए लिखा, 'सेफ्टी पिन लगा लेती।' इस तरह के कई और कमेंट उर्फी के इस वीडियो पर आ रहे हैं। अब तक इसे काफी व्यूज मिल चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।