Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोटोग्राफर्स के ड्रेस से जुड़े सवाल पर बोलीं उर्फी जावेद, 'मेरी ड्रेस लोगों को सरप्राइज देने के लिए नहीं बल्कि...'

    By Priti KushwahaEdited By:
    Updated: Thu, 07 Jul 2022 11:13 AM (IST)

    उर्फी जावेद को असली लाइमलाइट बिग बॉस ओटीटी सीजन 1 का हिस्सा बनने के बाद ही मिली थी और अब उर्फी की सोशल मीडिया पर पॉप्युलैरिटी बढ़ती जा रही है। उर्फी सोशल मीडिया प्लेटफार्म से अब अच्छी कमाई भी करती है।

    Hero Image
    Photo Credit : Uorfi Javed Instagram Photo Screenshot

    शिखा धारीवाल, मुंबई। इन दिनों सोशल मीडिया पर सबसे बड़ी सेन्सेशन उर्फी जावेद हैं। उर्फी जावेद हर दिन मुंबई में मीडिया पैपराजी के सामने ऐसे बोल्ड अवतार में हाजिर होती हैं। उनका हर दिन का एक नया स्टाइल सोशल मीडिया पर वायरल होता है। आज भी उर्फी कुछ ऐसे ही अंदाज में पैपराजी से मिली और उनके साथ अपने मजाकिया अंदाज में मस्ती करती हुई नजर आईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उर्फी जावेद असल मे आज फिर काफी बोल्ड अवतार में ही दिखी और उनका ड्रेस काफी रिवीलिंग था। उनकी ड्रेस पर पैपराजी ने उर्फी से पूछा कि आज की ड्रेस में फैन्स के लिए क्या सरप्राइज है। इस सवाल पर उर्फी ने कहा, 'मैं कभी किसी भी ड्रेस को किसी को सरप्राइज देने के लिए नही पहनती। मुझे जो अच्छा लगता है वही पहनती हूं। मुझे अपनी ड्रेस से किसी को सरप्राइज और मैसेज नहीं देना। मैं सिर्फ अपने लिए तैयार होती हूं। मुझे इस बात से भी कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप मुझे पसंद करते है या नहीं।'

    इस दौरान जब मुम्बई के फोटोग्राफर्स ने उर्फी से कैमरे पर कुछ पोज करने के लिए कहा तो जवाब में उन्होंने कहा कि जो फोटोग्राफर मेरे नाम की इंग्लिश में सही स्पेलिंग बताएगा तो आज मैं उसी के कैमरे पर सबसे अच्छी तरह लुक देते हुए पोज करूंगी। तभी उर्फी को वहां किसी ने आवाज देते हुए कहा कि उर्फी प्लीज जल्दी करो। आपकी वजह से यहां ट्रैफिक जमा हो रहा है। इस पर उर्फी हंसते हुए अपने ही स्टाइल में कैमरे पर पोज देते हुए मस्ती करती रही। फिर उर्फी ने सड़क पर खड़े हुए फैन्स और पैपराजी के साथ भी सेल्फी ली।

    आपको बता दें ये बोल्ड अवतार वाली उर्फी जावेद का हाल ही में एक संस्कारी बहू वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। अब भले ही उर्फी ने अपना लुक और स्टाइल बदल लिया हो लेकिन एक वक्त पर उर्फी ने परफेक्ट बहू के ट्रेडिशनल अवतार में फिट होकर छोटे पर्दे के सीरयल 'ए मेरे हमसफर' में काम किया है। इसके अलावा भी उर्फी 'चंद्र नंदिनी' ,'मेरी दुर्गा' ,'बेपनाह' , 'डायन' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में काम कर चुकी हैं।