Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss OTT 3: 'हमने उसे मार खाने नहीं भेजा', थप्पड़ कांड के बाद विशाल पांडे के पैरेंट्स का रो-रोकर बुरा हाल

    Updated: Mon, 08 Jul 2024 08:11 AM (IST)

    बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) के हालिया एपिसोड में अरमान मलिक और विशाल पांडे के बीच हुई गहमागहमी चर्चा में बनी हुई है। कृतिका मलिक की तारीफ करने पर अरमान ने विशाल को जोरदार तमाचा जड़ दिया। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर अरमान को शो से बाहर करने की मांग उठ रही है। अब विशाल के पैरेंट्स ने एक वीडियो जारी किया है।

    Hero Image
    अरमान मलिक को विशाल पांडे के पैरेंट्स ने लगाई लताड़, (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस ओटीटी 3 अब तक का सबसे विवादित सीजन साबित हो रहा है। शो के हालिया एपिसोड में कंटेस्टेंट्स अपनी हद पार करते हुए नजर आए। विशाल पांडे को अरमान मलिक ने ऑन कैमरा थप्पड़ मारा और अब ये मामला तूल पकड़ता जा रहा है। विशाल की बहन और दोस्त पहले ही अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं और अब उनके माता-पिता ने रिएक्ट किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विशाल पांडे की पैरेंट्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने अपने बेटे को बेगुनाह बताया और अरमान मलिक को बिग बॉस से बाहर निकाल की मांग की।

    विशाल का रो-रोकर बुरा हाल

    विशाल पांडे की मां वीडियो में हाथ जोड़कर और रोते हुए कहती हैं, "मेरा आपसे निवेदन है कि उस इंसान को घर से बाहर निकालो, जिसने मेरे बच्चे पर हाथ उठाया। आज तक हमने उस पर कभी हाथ नहीं उठाया, उसे बेहद प्यार से पाला है। हमने बिग बॉस में ये सोचकर अपने बच्चे को नहीं भेजा था कि कोई इस पर हाथ उठाएगा। ये बात हम लोगों से सहन नहीं हो रहा है। मैंने जब से सुना है मेरा दिल बैठा जा रहा है।"

    यह भी पढ़ें- BB OTT 3: विशाल पांडे का एक और वीडियो हुआ वायरल, Armaan Malik को लेकर लवकेश से बोली थी ये बात

    अरमान को बताया क्रिमिनल

    इसके बाद विशाल के पिता कहते हैं, "वीडियो बनाने का मकसद यही है कि बिग बॉस में दिखाया जा रहा है कि विशाल की पर्सनैलिटी फेक है। वो जैसा है वैसा ही वो खुद को दिखा रहा है। उसका एक ही चेहरा है वही दिखा रहा है। दूसरी बात उस पर इल्जाम लग रहे हैं, उसके कैरेक्टर को लेकर बात बोली जा रही है कि उसने कृतिका को लेकर गलत बात की है, तो आप मुझे बताए कि किसी की तारीफ करना कैसे गलत हो सकता है। उसने कहा कि 'भाभी आप सुंदर लगती है। भाभी आप मेकअप के बिना भी सुंदर लगती है।' इसमें उसने क्या गलत कह दिया है। मेरी अब बिग बॉस और मेकर्स से हाथ जोड़कर विनती है कि अरमान ने मेरे बेटे को थप्पड़ मारा है, उस क्रिमिनल को बाहर निकाला जाए।"

    यह भी पढ़ें- Anjali Arora ने विशाल को थप्पड़ मारने पर Armaan Malik की लगाई क्लास, गौहर खान ने कहा- 'क्या मैरिड लोगों को...'