Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss OTT 3: अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियों का पहले से है इस कंटेस्टेंट से नाता, शो में कर रहे हैं ढोंग

    Updated: Tue, 25 Jun 2024 07:05 PM (IST)

    बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 के शुरू होते ही कुछ प्रतियोगियों के बीच गहरी अनबन दिखाई दी। पहले ही हफ्ते में प्रतिभागियों के बीच गाली- गलौच और हाथापाई जैसी कई घटनाएं हुई। इस बीच एक होश उड़ाने वाली जानकारी सामने आई है। बिग बॉस के घर में कुछ कंटेस्टेंट्स पहसे से एक- दूसरे को जानते हैं लेकिन शो में न जानने का ढोंग कर रहे हैं। 

    Hero Image
    बिग बॉस में पहले से इस कंटेस्टेंट को जानते हैं अरमान मलिक, (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एंटरटेनमेंट की दुनिया का सबसे विवादास्पद रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 एक बार फिर सुर्खियों में है। हर साल की तरह इस बार भी शो ने अपने कंटेंट और कंटेस्टेंट्स की हरकतों से दर्शकों को हैरान कर दिया है। शो की शुरुआत से ही विवादों का सिलसिला शुरू हो गया था, जो अभी तक थमने का नाम नहीं ले रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच बिग बॉस ओटीटी 3 को लेकर एक हैरान करने वाली जानकारी सामने आई है। शो में कुछ कंटेस्टेंट्स एक- दूसरे को पहले से जानते हैं, लेकिन शो में न जानने का ढोंग कर रहे हैं।

    पहले से है जान- पहचान

    बिग बॉस ओटीटी  3 में पॉपुलर व्लॉगर अरमान मलिक भी शामिल हुए हैं। उनके साथ उनकी दोनों पत्नियां कृतिका मलिक और पायल मलिक भी आई हैं। शो में तीनों एक-दूसरे को तगड़ा सपोर्ट भी कर रहे हैं। इस बीच होश उड़ा देने वाली जानकारी सामने आई है कि ये घर में पहले से एक कंटेस्टेंट को जानते हैं, लेकिन गेम खेलने के लिए दिखावा कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 3 Elimination: बिग बॉस ने घरवालों को दिया झटका, मिड वीक एविक्शन में इस कंटेस्टेंट को फेंका बाहर?

    किसे जानते हैं अरमान मलिक

    सोशल मीडिया पर बिग बॉस ओटीटी  3 की कंटेस्टेंट शिवानी कुमारी की एक चौंकाने वाली फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वो अरमान मलिक के साथ नजर आई रही हैं। दोनों तस्वीर में एक- दूसरे के साथ मस्ती करते हुए दिख रहे हैं। ये फोटो शिवानी कुमारी के एक व्लॉग की है, जो उन्होंने 2 साल पहले शेयर किया था।

    बिग बॉस में कर रहे हैं दिखावा

    बिग बॉस से जुड़ी खबरें शेयर करने वाले पेज बिग बॉस तक ने जानकारी दी कि शिवानी कुमारी पहले से अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियों को जानती हैं। हालांकि, घर के अंदर वो दिखावा कर रही हैं, वो उन्हें जानती और शो में आने से पहले कॉन्टैक्ट भी नहीं किया था। 

    यह भी पढ़ें- दो पत्नियों को लेकर Armaan Malik से भिड़े दीपक चौरसिया, कहा- 'आप जैसे लोग मेरे ऑफिस के बाहर रोक दिए जाते हैं'