Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss OTT 3: 'तेरे को बोलना पड़ेगा...', सना मकबूल ने बिग बॉस के घर में लगाई आग? नैजी से कही ये बात

    Updated: Mon, 01 Jul 2024 08:14 PM (IST)

    बिग बॉस ओटीटी 3 हर बढ़ते दिन के साथ और भी मजेदार हो रहा है। कंटेस्टेंट के बीच अच्छी बॉन्डिंग के साथ लड़ाई भी देखने को मिल रही है। अब बिग बॉस का एक नया प्रोमो सामने आया है जिसमें सना मकबूल घर में नैजी को एडवाइस देते हुए नजर आ रही हैं। वो उन्हें अपना स्टैंड लेने और अपनी बात रखने के लिए कह रही हैं।

    Hero Image
    बिग बॉस ओटीटी 3 प्रोमो (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सोमवार के साथ बिग बॉस ओटीटी 3 के नए हफ्ते की शुरुआत हो गई है। अनिल कपूर ने इस बार वीकेंड का वार में कई कंटेस्टेंट की क्लास लगाई, तो कुछ को सलाह भी दी। अब किसे कितना समझ आया है, ये तो इस हफ्ते में ही पता चलने वाला है। अब बिग बॉस ने अपना नया प्रोमो शेयर कर दिया है, जिसमें फिर से घर के सदस्यों के बीच गहमागहमी देखने को मिल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सना ने दी नैजी को सलाह

    जियो सिनेमा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सना किचन एरिया में खड़े होकर नैजी से बात करते हुए नजर आ रही हैं। सना को कहते हुए सुना जा सकता है कि मुझे तेरी गुड बुक्स में नहीं रहना, लेकिन तुम्हें बोलना पड़ेगा, जो तुमने नहीं किया। तुम्हें लड़ना पड़ेगा, अपने लिए।

    यह भी पढ़ें: Armaan Malik Net Worth: चंडीगढ़ में फार्म हाउस से लग्जरी कार कलेक्शन तक, आलीशान जिंदगी जीते हैं अरमान मलिक

    सना ने लगाई घर में आग

    इसके बाद रणवीर वहां आ जाते हैं और नैजी उन्हें सना की बोली हुई बात बता देते हैं। ऐसे में रणवीर कहते हैं कि वो चाहती है कि तू मुझसे लड़े। नैजी कहते हैं कि वो चाहती हैं मैं स्टैंड लू खुद का। वहीं, सना कहती हैं कि मेरे पास बस यही रह गया कि मैं अब इनको लड़वाउंगी।

    View this post on Instagram

    A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

    फैंस को है एपिसोड का इंतजार

    वीडियो देखने के बाद फैंस इस एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कमेंट सेक्शन में कुछ लोग सना को सही कह रहे हैं, तो कुछ नैजी को लेकर बात कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि सना सही हैं नैजी को अपने लिए स्टैंड लेना चाहिए। दूसरे ने लिखा कि वाह अब आएगा न मजा।

    नैजी पर लटकी नॉमिनेशन की तलवार?

    नए हफ्ते के साथ ही घर में नॉमिनेशन भी होने वाला है, जिसका एक वीडियो सामने आया था। द खबरी की रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार जोड़ी में नॉमिनेशन की प्रक्रिया होने वाली है और उनके डिस्कशन के बाद, जो कंटेस्टेंट एलिमिनेट हो सकते हैं, उसमें विशाल पांडे, चंद्रिका दीक्षित, शिवानी कुमारी, मुनीषा खटवानी, पौलोमी दास और नैजी हो सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3: पौलोमी ने अनिल कपूर की चुप्पी पर उठाया सवाल, शिवानी के 'तुम्हारी जैसी लड़की' वाले कमेंट पर रार