Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lovekesh Kataria-नैजी की लड़ाई पर अरमान-सना ने लिए मजे, एक को बताया 'पिटबुल' तो दूसरे के लिए कह दी ये बात

    Updated: Fri, 05 Jul 2024 02:24 PM (IST)

    बिग बॉस ओटीटी 3 के दूसरे हफ्ते में लवकेश कटारिया और नैजी के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली। दोनों की लड़ाई बातों-बातों में हाथापाई और औकात तक पहुंच गई। इसके बाद घर के सदस्य अरमान मलिक और सना मकबूल इनकी लड़ाई पर मजे लेते हुए नजर आए। अरमान ने रैपर को पिटबुल बताया तो एल्विश के दोस्त के लिए यह बात बोल दी।

    Hero Image
    बिग बॉस ओटीटी 3 (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विवादित शो बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। इसमें शामिल होने वाले कंटेस्टेंट दर्शकों का दिल जीतने में धीरे-धीरे कामयाब होते नजर आ रहे हैं। एक-एक करके उनका जबरदस्त गेम देखने को मिल रहा है। हर कोई एक-दूसरे को बीट करने में लगा हुआ है। ऐसे में कुछ घर वाले दोस्त बन गए हैं, तो कुछ दुश्मन।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब बिग बॉस ओटीटी 3 का एक वीडियो समाने आया है, जिसमें लवकेश कटारिया और नैजी आपस में भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं। इनकी लड़ाई हाथापाई और औकात तक पहुंच गई है। इनकी लड़ाई पर अरमान मलिक और सना मजे लेते हुए नजर आ रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: Chandrika Gera की बेइज्जती करने के बाद उनका वडा पाव खाने दिल्ली आएंगी Poulomi Das, कहा- अच्छा नहीं लगा तो...

    आपस में भिड़े लवकेश-नैजी

    अभी तक दर्शकों ने नैजी का बहुत ही शांत वाला रूप देखा था। वह शो में एक दो कंटेस्टेंट को छोड़कर ज्यादा किसी से बात भी नहीं कर रहे थे। ऐसे में अब लवकेश के साथ हुई लड़ाई ने हर किसी को हैरान कर दिया है। जियो सिनेमा ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें नैजी विशाल और दूसरे घर वालों के साथ बैठे होते हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

    तभी लवकेश वहां आते हैं और कहते हैं कि अगर कोई मजाक ले रहा है, तो ऐसा नहीं है कि उसकी बेज्जती कर रहा है। फिर नैजी कहते हैं छोटा मेरे से आड़ी ले रहा है। बातों-बातों में दोनों की लड़ाई बढ़ जाती है और दोनों आपस में भिड़ जाते हैं।

    अरमान-सना ने लिए मजे

    वहीं, बिग बॉस के फैन पेज द खबरी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सना और अरमान मलिक इनकी लड़ाई का मजा लेते हुए नजर आ रहे हैं।

    अरमान नैजी को पिटबुल बताते हैं, तो वहीं लवकेश को छोटा सा पप्पी। अरमान सना से कहते हैं कि हम पीछे बैठ के हंस रहे थे।

    यह भी पढ़ें: 'मुझ पर फेंका गया ग्रेनेड...' 6 बार जब मौत के मुंह से बचकर निकले दीपक चौरसिया, शो पर खोले कई बड़े राज