Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss OTT 3: मंगल बाजार से लिपस्टिक-क्लचर चोरी करती थीं कृतिका मलिक, एक दिन सरेआम खुल गई पोल

    Updated: Wed, 10 Jul 2024 08:55 AM (IST)

    बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) कंटेस्टेंट कृतिका मलिक (Kritika Malik) अपने चोरी के किस्से को लेकर चर्चा बटोर रही हैं। हाल ही में विशाल पांडे के कमेंट को लेकर वो ध्यान खींच रही थीं। वहीं अब उन्होंने बिग बॉस में अपने चोरी करने का किस्सा शेयर किया है। कृतिका ने बताया कि वो मंगल बाजार से क्लैचर और लिपस्टिक चुराया करती थीं।

    Hero Image
    वीकली मार्केट से चोरी करती थीं कृतिका मलिक, (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस ओटीटी 3 कृतिका मलिक पिछले कुछ दिनों से चर्चा बटोर रही हैं। शो के हालिया एपिसोड में उनके पति अरमान मलिक का विशाल पांडे से झगड़ा हो गया था। बात इतनी बढ़ गई थी कि थप्पड़ तक पहुंच गई। वहीं, अब कृतिका मलिक का बिग बॉस से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपने चोरी करने का किस्सा सुनाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कृतिका मलिक ने बिग बॉस ओटीटी 3 में बताया कि वो अपनी बहन के साथ दिल्ली के मंगल बाजार जाया करती थीं और वहां से चीजे चोरी करके लाती थीं। खुद के साथ- साथ बहन के लिए भी सामान चोरी करती थीं, लेकिन एक दिन वो रंगे हाथों पकड़ी गईं।

    चोर बन गई थीं कृतिका

    बिग बॉस ओटीटी 3 के वायरल वीडियो में कृतिका मलिक पति अरमान मलिक और विशाल पांडे के साथ बैठी हुई नजर आईं। उन्होंने दोनों को बताया कि वो मंगल बाजार जाया करती थीं और सामान चुराती थीं। पहली बार चोरी करने के बाद उन्हें लगा कि चोर बनना बेहद आसान है, तो क्यों ये काम अक्सर किया जाए।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 3: लव कटारिया के आगे नहीं चला घरवालों का गेम, इस मुकबाले में सबसे आगे निकले एल्विश यादव के दोस्त

    मंगल बाजार में करती थीं चोरी

    कृतिका मलिक ने खुलासा किया कि एक- दो बार ऐसा करने के बाद, उनमें और हिम्मत आ गई। उन्होंने कहा, "ऐसे करके हाथ निकाला और इयररिंग्स को निकाल लिया और ऐसे करके जेब में डाल दिया। मैंने कहा ये तो बड़ा आसान है। मैं तो चोरी करा करूंगी। मतलब मैं तो एक्सपर्ट बन गई। अगली बार फिर गई, मैंने अपनी बहन को बोला क्या चाहिए, कहती है 'क्लचर' और मैंने अपने मन को बोला क्या चाहिए लिपस्टिक। लिपस्टिक ली, क्लचर लिया जेब में डाल लिया। फिर आ गई।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Srishti (@sassysrishti_official)

    जब रंगे हाथ गईं पकड़ी

    कृतिका मलिक ने आगे ये भी बताया की एक बार वो रंगे हाथों पकड़ी भी गई थीं। उन्होंने कहा, "2-3 मंगल बाजार में जगह-जगह जाती चोरी करके आराम से आ रही थी। फिर एक बार क्या हुआ पैसे जेब में थे मेरे, मैं यूं भीड में से ऐसे करके सामान उठा रही थी, एक बंदे ने मेरा हाथ पकड़ लिया कहता, 'क्या चाहिए'। मैंने ने कहा भैया वो क्लिप चाहिए, उसने कहा- मैंने ने तुझे पिछली बार भी चोरी करते हुए देखा था।"

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 3: लव कटारिया और अरमान मलिक के बीच हुई तीखी बहसबाजी, इस मुद्दे की वजह से गर्माया घर का माहौल