प्रेस कॉन्फ्रेंस में Naezy से पूछा गया सना संग उनकी रिलेशनशिप को लेकर सवाल, गुस्से में आपा खोते दिखे कंटेस्टेंट
बिग बॉस ओटीटी 3 में अब कंटेस्टेंट और पत्रकारों के बीच होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस देखने को मिलने वाली है। इसके कई प्रोमो सोशल मीडिया पर सामने आ चुके हैं। अब नैजी का भी एक वीडियो सामने आया है जिसमें उनसे तीखे सवाल-जवाब किए जा रहे हैं। ऐसे में एक सवाल पर वह काफी गुस्सा हो जाते हैं और अपना आपा खो देते हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस ओटीटी 3 के आखिरी वीकेंड का वार खत्म हो चुका है और अब कंटेस्टेंट घर के अंदर होने वाली एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने वाले हैं, जिसमें जर्नलिस्ट घरवालों से तीखे सवाल करते हुए दिखाई देने वाले हैं। हाल ही में अरमान-कृतिका से उनकी शादी को लेकर सवाल किए गए। इसका एक प्रोमो कुछ देर पहले सामने आया था।
अब नैजी पर सवालों की बरसात शुरू हो गई है। हाल ही में जारी किए गए इस प्रोमो में देखा जा सकता है कि जर्नलिस्ट के तीखे सवालों को सुनने के बाद नैजी अपना आपा खोते हुए नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: 'डायन भी 7 घर छोड़कर वार करती है', Bigg Boss OTT 3 की प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरमान-कृतिका से पूछे गए तीखे सवाल
येड़ा बनकर पेड़ा खा रहे हैं नैजी
जियो सिनेमा ने अब बिग बॉस ओटीटी 3 का एक और प्रोमो जारी कर दिया है, जिसमें पत्रकार घर के कंटेस्टेंट नैजी से सवाल करते हुए नजर आ रहे हैं। सबसे पहले सुना जा सकता है कि बिग बॉस आदेश देते हैं कि प्रेस अब अपने सवाल पूछने शुरू कर सकती हैं।
फिर एक महिला सवाल करती हैं कि नैजी क्या आप 'येड़ा बनकर पेड़ा' खा रहे हो। इसके जवाब में वह कहते हैं कि मैं कुछ और कर रहा हूं, मैं अपने तरीके से चल रहा हूं।
सना को लेकर किया नैजी से सवाल
इसके बाद कंटेस्टेंट से सना को लेकर सवाल किया जाता है कि वह ढंके की चोट पर बोल रही हैं कि मेरा कोई दोस्त नहीं है। क्या आपको नहीं लगता कि आपको यूज कर रही हैं। इसका जवाब वह देते हैं कि मेरी वाइब मैच करती हैं उनके साथ। फिर नैजी से सवाल किया जाता है कि क्या किया है आपने अभी तक, जिसके जवाब में वह कहते हैं कि जितना बोलना चाहिए, उतना ही बोलते हैं।
नैजी ने खोया अपना आपा
फिर उनसे सवाल किया जाता है कि प्यार में कितना इन्वॉल्वमेंट है आपका सना मकबूल के साथ। यह सवाल सुनकर वह गुस्सा हो जाते हैं और अपना आपा खोते हुए कहते हैं कि कुछ भी क्या बोल रहा है। तू ज्यादा फ्री मत हो समझा न। इसके बाद पत्रकार कहता है कि आप मुझे धमकी ऐसे नहीं दे सकते। इसके जवाब में कंटेस्टेंट कहता है कि तू क्या बोल रहा है मेरे को।