Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss OTT 3: घरवालों ने किया आदेशों का उल्लंघन, बिग बॉस ने सुनाई कंटेस्टेंट को ये कड़ी सजा

    Updated: Mon, 22 Jul 2024 12:59 PM (IST)

    बिग बॉस ओटीटी 3 इस समय चर्चा में बना हुआ है। घर में सदस्य आपस में उलझते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं अब दीपक चौरसिया का सफर भी शो से खत्म हो गया है। अब इस शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें बिग बॉस ने बाकी घरवालों को कड़ी सजा सुनाई है। सजा सुनने के बाद सब परेशान हो गए हैं।

    Hero Image
    बिग बॉस ओटीटी 3 (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस ओटीटी 3 में हर दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिल रहा है। वीकेंड का वार पर दीपक चौरसिया घर से बाहर हो गए, जिसके बाद बाकी कंटेस्टेंट के चेहरे पर उदासी देखने को मिली। बता दें कि दीपक और रणवीर का बॉन्ड घर में काफी अच्छा था, लेकिन इसके बावजूद एक्टर ने उन्हें नॉमिनेट किया। अब जल्द ही शो में डबल एविक्शन देखने को मिल सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में विवादित रियलिटी शो का नया प्रोमो जारी किया गया, जिसमें बिग बॉस घर वालों पर बरसते हुए नजर आए और उन्होंने आदेशों का उल्लंघन करने पर सभी को इसकी कड़ी सजा भी दी।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3: टीवी की दुनिया का ये मशहूर सितारा बिग बॉस में नहीं बचा पाया अपनी जगह, घर में हुआ बड़ा एविक्शन

    किसने किया बिग बॉस के आदेशों का उल्लंघन

    जियो सिनेमा ने शो का नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें सभी कंटेस्टेंट लिविंग एरिया में बैठे हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद बिग बॉस कहते हैं कि कभी भी किसी को यह नहीं पता चलना चाहिए कि बाहरवाला कौन है। फिर कंटेस्टेंट आपस में बात करते हुए नजर आते हैं कि क्या किसी ने एक-दूसरे को बताया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

    हालांकि, कोई किसी का नाम नहीं लेता। इसके बाद बिग बॉस गुस्से में सभी को यह सजा सुनाते हैं कि उनके अगले आदेश तक गैस की सप्लाई बंद रहेगी। ये सुनकर सभी कंटेस्टेंट परेशान हो जाते हैं।

    मस्ती करते नजर आईं सना और शिवानी

    वहीं, सना सुल्तान और शिवानी कुमारी बाहर बैठ कर आपस में मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों घर में सास-बहू ड्रामा करते हुए मस्ती कर रही हैं। इनकी यह मस्ती फैंस को भी काफी पसंद आ रही है।

    घर में आए थे ये दो खास मेहमान

    बता दें कि वीकेंड का वार एपिसोड में इस बार एल्विश यादव और फैजल शेख (फैजू) अपने-अपने करीबी अदनान शेख और लवकेश कटारिया को सपोर्ट करने आए थे और आते ही दोनों खुद आपस में स्टेज पर भिड़ पड़े।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3: ग्रैंड फिनाले से पहले बदलेगा 'बिग बॉस' का पूरा खेल, अनिल कपूर ने खोला घरवालों का राज!