Bigg Boss OTT 3 Grand Finale: चमचमाती ट्रॉफी के साथ मिलेंगे लाखों रुपये, कब और कहां देखें शो का फिनाले
बिग बॉस ओटीटी 3 अपने आखिरी पड़ाव पर है। अब इस शो को जल्द ही इसका विनर मिलने वाला है। फैंस जमकर अपने फेवरिट कंटेस्टेंट को सपोर्ट कर रहे हैं। बता दें कि इस विवादित रियलिटी शो का ग्रैंड फिनाले कल यानी 2 अगस्त को होने वाला है। ऐसे में चलिए जानते हैं दर्शक इसे कब और कहां देख सकते हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 21 जून को शुरू हुआ बिग बॉस ओटीटी 3 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है। विवादित रियलिटी शो के दो सीजन हिट होने के बाद दर्शकों ने इसके तीसरे सीजन को भी काफी प्यार दिया। इस बार बिग बॉस के घर में 16 कंटेस्टेंट और एक वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थी, जिसके बाद अब शो को अपने टॉप 5 कंटेस्टेंट मिल गए हैं।
2 अगस्त, शुक्रवार को इसका ग्रैंड फिनाले होने वाला है। ऐसे में चलिए जानते हैं बिग बॉस टॉप 5 कंटेस्टेंट के बारे में। इसके साथ ही शो की प्राइज मनी और इसे कहां और कितने बजे देखा जा सकता है।
ये हैं टॉप 5 कंटेस्टेंट
शो में इस बार यूट्यूबर, इन्फ्लुएंसर और एक्टर देखने को मिले, जिसमें नीरज गोयत, पायल मलिक, पौलोमी दास, अरमान मलिक, लवकेश कटारिया, कृतिका मलिक, रणवीर शौरी, साई केतन राव, नैजी, सना सुल्तान, मुनीषा खटवानी, सना मकबूल, शिवानी कुमारी, विशाल पांडे, चंद्रिका दीक्षित और दीपक चौरसिया ने एंट्री ली थी। वहीं, अदनान शेख की इसमें वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थी।
जिन्होंने शो में अपना दमदार गेम खेला। इसमें से कुछ बाहर हो गए, तो कुछ ने टॉप 5 में अपनी जगह बना ली। अब टॉप 5 में कृतिका मलिक, रणवीर शौरी, साई केतन राव, सना मकबूल और नैजी ने अपनी जगह बना ली है।
कितने बजे देख सकते हैं शो
अब बचे हुए कंटेस्टेंट के बीच मुकाबला और भी तेज होता जा रहा है। बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 3 का ग्रैंड फिनाले कल यानी 2 अगस्त को होने वाला है, जिसे अनिल कपूर होस्ट करते हुए दिखाई देंगे। बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले जियो सिनेमा पर रात को 9 बजे देखा जा सकता है।
क्या होगी इस बार की प्राइज मनी
बिग बॉस ओटीटी 3 विनर को इस बार चमचमाती ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये की प्राइज मनी मिलने वाली है।
यह भी पढ़ें: Munawar Faruqui ने अरमान मलिक की शादी पर किया कमेंट, यूट्यूबर बोले- 'उसकी एक्स ने उसे खुद एक्सपोज किया है'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।