Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss में अदनान शेख की एंट्री पर आया Elvish Yadav का रिएक्शन, 'चूड़ियां पहनाने' वाले कमेंट पर दिया जवाब

    बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 (Bigg Boss OTT 3) में एंटरटेनमेंट का लेवल बढ़ने वाला है। हाल ही में शो में नए कंटेस्टेंट की एंट्री हुई है। बिग बॉस के घर में इंफ्लुएंसर अदनान शेख ने वाइल्ड कार्ड बनकर एंट्री की है। शो के बीते सीजन में उन्होंने एल्विश यादव पर कमेंट किया था। वहीं अब एल्विश ने अदनान पर निशाना साधा है।

    By Vaishali Chandra Edited By: Vaishali Chandra Updated: Mon, 15 Jul 2024 11:50 AM (IST)
    Hero Image
    अदनान शेख पर एल्विश यादव ने साधा निशाना, (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस ओटीटी 3 पहले ही विवादों के लिए चर्चा बटोर रहा है। अब शो में तापमान और बढ़ने वाला है। बिग बॉस में हाल ही में वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है। शो में इंफ्लुएंसर अदनान शेख ने एंट्री की है, जो एल्विश यादव और उनके गैंग से दुश्मनी के लिए जाने जाते हैं। शो में उन्हें लव कटारिया के अपोनेंट की तरह देखा जा रहा है। इस बीच एल्विश यादव का एक वीडियो ध्यान खींच रहा है, जिसमें उन्होंने अदनान शेख की एंट्री पर रिएक्ट किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अदनान शेख ने बीते साल एल्विश यादव को लेकर कमेंट किया था। बिग बॉस में उनके गेम को लेकर कहा था कि वो एल्विश को चूड़ियां देना चाहते हैं। वहीं, अब एल्विश ने उन पर कमेंट किया है।

    अदनान की एंट्री पर क्या बोले एल्विश  

    अदनान शेख को लेकर एल्विश यादव ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कहा, "मैं बिग बॉस तो देखता नहीं, लेकिन पता चला कि अदनान आ रहा है बिग बॉग में, मेरा फेवरेट कंटेस्टेंट। अपने सूत्रों से मैंने पता लगाया, तो मुझे जब पता चला कि अदनान शेख बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड आ रहा है तो मैंने कहा कि तो बड़े मजे की बात हो गई है। अब तो मैं शो देखूंगा मेरा फेवरेट कंटेस्टेंट आया है। मैं देखना चाहता हूं कटारिया वर्सेस अदनान बस, मां कसम। देखना चाहता हूं कि हमारे साइड का एक बंदा और दूसरी तरफ राइवल साइड का बंदा। मजा आएगा अब तो।"

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 3: सामने आया Shivani Kumari का ब्वॉयफ्रेंड, इंफ्लुएंसर पर लगाए गंभीर आरोप, बोले- इसके घरवाले...

    अदनान शेख को देंगे चूड़ियां

    एल्विश ने आगे कहा, "मैंने सुना बड़े कमेंट पास कर रहा है। पिछली बार भी कर रहा था मेरे टाइम पर। बिग बॉस वाले इसे इसलिए रखते हैं क्या कि इसे बुलाए और माइक पर बुलवाए कि क्या सोचते हो। हालांकि, अदनान भाई मैं खुश हूं कि कोई ऐसा बंदा आया, जिससे कभी बन ही नहीं सकती। पिछली बार भी इसने कहा था कि एल्विश के लिए मैं चूड़ियां लेकर आया हूं। भाई अभी तक मुझे चूड़ियांं मिली तो नहीं, झूठ बोला था तुमने, लेकिन कोई बात नहीं हम दे देंगे तुम्हें चूड़ियांं।''

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 3 में आते ही रवि किशन ने लगाई शिवानी कुमारी को फटकार, होस्ट के सामने फूट-फूट कर रोईं कंटेस्टेंट