Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Manisha Rani के साथ हुई बेबिका की लड़ाई, दोनों ने एक-दूसरे को दी गालियां

    Manisha Rani fight with Bebika Dhruve मनीषा रानी और बेबिका की भी लड़ाई हो गई। बेबिका ने कहा कि मनीषा को लोगों की पहचान नहीं है । उन्होंने पहले आकांक्षा और आलिया सिद्दीकी को चुना था जो कि बाहर हो गए । फिर खाने पर भी दोनों झगड़ पड़े। इस बीच दोनों ने एक दूसरे को गालियां भी दी ।

    By Aditi YadavEdited By: Aditi YadavUpdated: Sun, 16 Jul 2023 09:25 AM (IST)
    Hero Image
    Bigg Boss OTT 2 Manisha Rani Bebika Dhruve Photo Credit Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। Manisha Rani fight with Bebika Dhruve: ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाले यूट्यूबर एल्विश यादव ने अपनी एंट्री से बिग बॉस का 'सिस्टम' बदल दिया। वीकेंड के वार में अविनाश सचदेव से एल्विश यादव की देखने को मिली। इतना ही नहीं लड़ाई के साथ-साथ एल्विश ने अविनाश को गालियां भी दे दीं।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झाड़ू मुझसे टच न हो ध्यान रखना- एल्विश  

    झगड़े की शुरुआत उस वक्त हुई, जब अविनाश सचदेव लिविंग एरिया की सफाई करने में लगे हुए और एल्विश यादव उनका काम को लेकर मजाक उड़ा रहे थे। एल्विश, अविनाश से कहता है, "झाड़ू मुझसे टच न हो ध्यान रखना"। इसके बाद किचन में एल्विश, अभिषेक और बेबिका आपस में बात करते हैं। तभी अचानक अविनाश आते है और बोलते है "जो बोलना है मेरे मुंह पर बोल"। दोनों के बीच बहस चलती रही।

    एल्विश ने अविनाश को गाली

    बाद में एल्विश ने अविनाश को गाली दे दी। उन्होंने अविनाश को कहा, “बेवकूफ का बच्चा है क्या.. मैं तुम्हारे बारे में बात भी नहीं कर रहा था इसलिए बेहतर होगा कि दूर रहो और मुझसे लड़ने की कोशिश मत करो.”।  इसका जवाब देते हुए अविनाश ने कहा, 'मेरे पापा पर मत जा'। तू मेरे परिवार तक कैसे पहुंचा.”। इस बीच बेबिका बीच में बोलती है, लेकिन तभी पूजा भट्ट आकर बेबिका को पूजा चुप रहने को बोलती है।

    बेबिका और मनीषा  की भी हुई लड़ाई

    एल्विश और अविनाश के बाद घर में दो दोस्त  मनीषा रानी और बेबिका की भी लड़ाई हो गई। बेबिका ने कहा कि मनीषा को लोगों की पहचान नहीं है। उन्होंने पहले आकांक्षा और आलिया सिद्दीकी को चुना था जो कि बाहर हो गए। फिर खाने पर भी दोनों झगड़ पड़े।

    मनीषा ने जब बेबिका से खाने के लिए पूछा तो वह टेढ़ा जवाब देती। बेबिका ने मनीषा को कहा, मर्दों देखकर वह फिसल जाती है। इस बीच दोनों ने एक दूसरे को गालियां भी दी। मनीषा रोने भी लग गईं। अभिषेक ने इस बीच मनीषा का सपोर्ट किया। उन्होंने कहा कि वह किसी के चरित्र पर उंगली नहीं उठा सकती हैं।