Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss OTT 2: जिया शंकर हुई बिग बॉस के घर से बेघर, एल्विश और मनीषा हुए टॉप फाइव में शामिल

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Wed, 09 Aug 2023 08:14 PM (IST)

    Bigg Boss OTT 2 बिग बॉस ओटीटी 2 में आज यानी 9 अगस्त को मिड-वीक एविक्शन (Mid-week Eviction) हुआ जिसमे टीवी एक्ट्रेस जिया शंकर घर से बेघर हो गई हैं। जिया के बाद अब घर में टॉप 5 कंटेस्टेंट्स बचे है जिसमे एल्विश यादव मनीषा रानी अभिषेक मल्हान पूजा भट्ट और बेबिका धुर्वे शामिल है। इन सबके बीच अब एक महा मुकाबला होगा।

    Hero Image
    Bigg Boss OTT 2 Jiya Shankar evicted

     नई दिल्ली, जेएनएन।  Bigg Boss OTT 2: 'बिग बॉस ओटीटी 2' के ग्रैंड फिनाले सोमवार यानी 14 अगस्त को होने जा रहा है। शो में आज यानी बुधवार को मिड-वीक एविक्शन (Mid-week Eviction) हुआ, जिसमे टीवी एक्ट्रेस जिया शंकर घर से बेघर हो गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिया शंकर घर से हुई बेघर

    आज घरवालों का एक झटका लगा। घर से नॉमिनेट हुए सदस्यों में से आज बुधवार 9 अगस्त को टीवी एक्ट्रेस जिया शंकर बिग बॉस हाउस से बेघर हो चुकी हैं। जिया के बाद अब घर में टॉप 5 कंटेस्टेंट्स बचे है, जिसमे एल्विश यादव, मनीषा रानी, अभिषेक मल्हान, पूजा भट्ट और बेबिका धुर्वे शामिल है। अब इन पांचों के बीच ट्रॉफी के लिए भिड़ंत होगी।

    वोटिंग लाइंस हुई शुरू

    जिया शंकर कम वोटो के चलते शो से बाहर हुई हैं। उनके जाने के बाद एक बार फिर से बिग बॉस की वोटिंग लाइंस शुरू हो चुकी हैं।

    मनीषा रानी के गले लगकर रोई जिया शंकर

    घर से बेघर होने पर जिया शंकर मनीषा रानी के गले लगकर रोने लगी। एक-एक कर उन्होंने सबको लगे लगाया और बिग बॉस को थैंक भी कहा। इस दौरान उन्होंने कहा, वह इस घर से बहुत कुछ लेकर जा रही हैं। वो ट्रॉफी अपने साथ लेकर जा रही हैं। 'थैंक यू अपने घर में बुलाने के लिए। यहां पर रहने का मौका देने के लिए। इतना ही नहीं जिया ने जनता थैंक यू कहा।