Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss OTT 2: ये कंटेस्टेंट बनेगा बिग बॉस ओटीटी 2 का विनर? एक्स खिलाड़ी करण कुंद्रा का खुलासा

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Tue, 08 Aug 2023 10:23 AM (IST)

    Bigg Boss OTT 2 बिग बॉस ओटीटी का सीजन 2 अपने पीक पर पहुंच चुका है। इस सीजन को उसके टॉप 6 कंटेस्टेंट मिल चुके हैं। बिग बॉस सीजन 15 के सेकंड रनरअप करण कुंद्रा ने हाल ही में बताया कि कौन सा कंटेस्टेंट है जो इस बार सलमान खान के शो बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 का विनर बन सकता है।

    Hero Image
    Bigg Boss Ott 2 करण कुंद्रा ने बताया कौन बन सकता विनर/Photo- Karan Kundrra

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss OTT 2 Winner: बिग बॉस ओटीटी 2 अब धीरे-धीरे फिनाले की तरफ बढ़ रहा है। दर्शक ये जानने के लिए बेहद उत्सुक हैं कि इस सीजन का विनर कौन बनेगा। कई एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट भी इस शो को लगातार फॉलो कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान के शो में उन्हें किसका गेम सबसे ज्यादा पसंद आ रहा है और कौन से कंटेस्टेंट में विजेता बनने की क्वालिटी है, इस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं।

    अब हाल ही में बिग बॉस सीजन 15 के सेकंड रनर अप करण कुंद्रा ने बताया कि कौन सा कंटेस्टेंट है, जिसका गेम उन्हें सबसे ज्यादा पसंद आ रहा है और उन्हें इस बात की पूरी उम्मीद है कि वह कंटेस्टेंट बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 का विनर बन सकता है।

    करण कुंद्रा को कंटेस्टेंट लगता है बिग बॉस का विनर

    बिग बॉस ओटीटी 2 के सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट अभिषेक मल्हान उर्फ फुकरा इंसान को भले ही ये लगता हो कि कोई वाइल्ड कार्ड सलमान खान का शो नहीं जीत सकता, लेकिन एक्स कंटेस्टेंट करण कुंद्रा का विचार इस पर बिल्कुल अलग है।

    हाल ही में करण कुंद्रा ने बताया कि उन्हें अब तक के गेम को देखते हुए सही विनर कौन लगता है। उन्होंने अपने तीन नाम बताएं, जिसमें सबसे ऊपर उन्होंने यूट्यूबर एल्विश यादव का नाम रखा, जो सलमान खान के शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर तीन हफ्ते पहले आए हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    उन्होंने तीन हफ्तों में ही जिस तरह से अपना गेम दिखाया है,वह करण को काफी पसंद आ रहा है। करण इस बात को लेकर श्योर हैं कि इस वक्त वहीं विनर बनना डिजर्व करते हैं।

    ये हैं करण कुंद्रा के टॉप 3 बिग बॉस ओटीटी 2 के कंटेस्टेंट

    बिग बॉस ओटीटी 2 में एल्विश यादव के अलावा दूसरे नंबर पर करण कुंद्रा ने अभिषेक मल्हान उर्फ फुकरा इंसान को रखा, जो पहले दिन से अपना गेम दिखा रहे हैं और उन्होंने ऑडियंस के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाई है। इसके अलावा उनकी लिस्ट में तीसरा नाम मनीषा रानी का नहीं, बल्कि जिया शंकर का है।

    करण का मानना है कि पहले दिन से उन्होंने बिग बॉस ओटीटी 2 में अपना शत-प्रतिशत दिया है। करण को उनकी डेडिकेशन काफी पसंद आया है।

    फिलहाल ऑडियंस के हिसाब से सलमान खान के शो में जिन तीन कंटेस्टेंट का गेम ऑडियंस को पसंद आ रहा है, उसमें एल्विश यादव, अभिषेक मल्हान और मनीषा रानी का नाम शामिल है। अब विनर कौन बनेगा ये 14 अगस्त को पता चलेगा।