Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss OTT 2: घर की सत्ता पाने के लिए सभी घरवालों ने जिया पर डाला मिर्ची पाउडर, एक्ट्रेस का हुआ बुरा हाल

    Bigg Boss OTT 2 मंगलवार को घर में इसके नया टास्क देखने को मिला। हमेशा की तरह बिग बॉस घर के कैप्टन को लेकर नया ट्विस्ट लेकर आए। उन्होंने कहा कि जिया की कप्तानी अभी कंफर्म नहीं है। ऐसे में जो उन्हें कुर्सी पर से 3 घंटे के अंदर उठा देगा वो नया कप्तान बन जाएगा। साथ ही वो किसी दूसरे को नॉमिनेट भी सकता है।

    By Aditi YadavEdited By: Aditi YadavUpdated: Tue, 04 Jul 2023 10:56 PM (IST)
    Hero Image
    Bigg Boss OTT 2 Jiya Shankar New Captain Photo Credit twitter

     नई दिल्ली, जेएनएन।  Bigg Boss OTT 2: 4 जुलाई यानी मंगलवार को बिग बॉस ओटीटी 2 के घर में नई शुरुआत हुई। इन दिनों शो में मनीषा रानी, बेबिका, अभिषेक मल्हान , पूजा भट्ट, सायरस, जैड हदीद, फलक नाज, अविनाश सचदेव और जिया शंकर नजर आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन दिनों सभी घरवालों के बीच लड़ाई-झगड़े देखने को मिल रहे है। सोमवार को  जिया शंकर कप्तान बन गई थीं।  जिया के कैप्टन बनने के 24 घंटे के अंदर काफी कुछ हुआ।

    वहीं मंगलवार को घर में इसके नया टास्क देखने को मिला। हमेशा की तरह बिग बॉस घ के कैप्टन को लेकर नया ट्विस्ट लेकर आए। उन्होंने कहा कि जिया की कप्तानी अभी कंफर्म नहीं है। ऐसे में जो उन्हें कुर्सी पर से 3 घंटे के अंदर उठा देगा, वो नया कप्तान बन जाएगा। साथ ही वो किसी दूसरे को नॉमिनेट भी सकता है।

    जिया शंकर पर डाला मिर्ची पाउडर

    जिया शंकर खुद को बचाने किए कुर्सी पर बैठीं। ऐसे में उनके मनीषा रानी, बेबिका और अभिषेक मल्हान ने उन्हें उठाने की कोशिश की। कभी उनके ऊपर मिर्ची पाउडर डाला तो कभी शैम्पू। हद तो तब हो गई तब हैंडवॉश, रिफाइंड, काली मिर्च, पत्ता समेत न जाने क्या-क्या उन पर डाला गया। ऐसे में वह टस से मस नहीं हुईं। सायरस और पूजा भट्ट ने फोम क्रीम डाली और फिर शांति से बैठ गए। तो वहीं दूसरी तरह अविनाश, जिया की मदद के लिए उन पर पानी डालते नजर आए। इस दौरान अविनाश और अभिषेक के बीच लड़ाई देखने को मिली।

    जिया शंकर ने नहीं मानी हार 

    तीन घंटे पूरे होने के बाद जिया शंकर ने टास्क जीता और वह कंफर्म घर की नई कैप्टन बनी।  जिया शंकर को कप्तानी मिली तो बिग बॉस ने उनको किसी सुरक्षित सदस्य को नॉमिनेट करने और खुद को सुरक्षित करने का ऑफर दिया। इसमें जिया ने पूजा को नॉमिनेट किया। इसके अलावा उन्होंने मनीषा रानी को जेल की सजा दी।