Move to Jagran APP

Bigg Boss Marathi 4 Winner: अक्षय केलकर ने जीता बिग बॉस मराठी का खिताब, एंग्री यंग मैन के रूप में बनाई पहचान

Bigg Boss Marathi 4 Winner अक्षय केलकर के रूप में मराठी बिग बॉस सीजन 4 को अपना विनर मिला चुका है। अपूर्वा नेमलेकर और अक्षय केलकर शो के टॉप 2 फाइनलिस्ट के रूप में सामने आए थे। अपूर्वा नेमलेकर फर्स्ट रनर बने जबकि किरण माने शो की सेकेंड रनर हैं।

By Nitin YadavEdited By: Nitin YadavPublished: Mon, 09 Jan 2023 12:13 AM (IST)Updated: Mon, 09 Jan 2023 12:13 AM (IST)
Bigg Boss Marathi 4 Winner: अक्षय केलकर ने जीता बिग बॉस मराठी का खिताब, एंग्री यंग मैन के रूप में बनाई पहचान
Bigg Boss Marathi 4 Winner: Akshay Kelkar win Bigg Boss Marathi 4.

नई दिल्ली, जेएनएन। टीवी के चर्चित शो बिग बॉस मराठी सीजन 4 को अक्षय केलकर के रूप में अपना विनर मिल चुका है। अक्षय ने खिताब के साथ-साथ घर के बेस्ट कैप्टन का भी इनाम अपने नाम किया है, जिसके लिए उन्हें 5 लाख रुपए का इनाम मिला है।

loksabha election banner

अक्षय केलकर ने बिग बॉस मराठी की ट्रॉफी के साथ-साथ 15,55,000 रुपए का पुरस्कार और एक सोने का ब्रेसलेट अपने नाम किया है। बता दें कि अपूर्वा नेमलेकर और अक्षय केलकर शो के टॉप 2 फाइनलिस्ट के रूप में सामने आए थे। अपूर्वा नेमलेकर पहले रनर बने, जबकि किरण माने शो की सेकेंड रनर हैं और अमृता धोंगड़े चौथे स्थान पर रही थीं, जिन्हें शो से बाहर कर दिया गया।

वहीं, अमृता धोंगड़े से पहले अभिनेत्री राखी सावंत ने 9 लाख रुपए का ऑफर स्वीकार करते हुए शो को छोड़ दिया था और वो ब्रीफकेस लेकर शो से बाहर हो गईं। राखी ने शो से विदाई लेते हुए इस चौथे मराठी सीजन में बेस्ट तोड़-फोड़ कंटेस्टेंट का अवार्ड में अपने नाम किया है।  

ये थे टॉप 5 फाइनलिस्ट

बात अगर टॉप 5 फाइनलिस्ट की बात की जाए तो उनमें अपूर्वा नेमलेकर, अक्षय केलकर, किरण माने,  राखी सावंत और अमृता धोंडगे हैं। वहीं, बात अगर शो के विजेता अक्षय केलकर की करें तो उन्होंने इस शो में अपने विवादित बयानों और झगड़ों के लोगों को बीच काफी सुर्खियां बटोरी। लोग उन्हें इस शो का एंग्री यंग मैन के नाम से बुलाते थे।

महेश मांजरेकर ने होस्ट किया सीजन

आपको बता दें कि बिग बॉस मराठी के चौथे सीजन को मशहूर फिल्म निर्माता, निर्देशक और अभिनेता महेश मांजरेकर होस्ट कर रहे हैं। जो कि 2 अक्टूबर 2022 को 16 प्रतियोगियों के साथ शुरू हुआ था। इसमें बाद में तीन वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री हुई थी।

इन भाषाओं में प्रसारित होता है बिग बॉस

आपको बता दें कि बिग बॉस हिंदी के अलावा 5 क्षेत्रीय भाषाओं में प्रसारित किया जाता है, जिससे वहां के सुपरस्टार होस्ट करते हैं। बिग बॉस हिंदी को बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान होस्ट करते हैं, जबकि तमिल बिग बॉस को-कमल हासन, तेलुगु बिग बॉस को- नागर्जुन, कन्नड़ बिग बॉस को- किच्चा सुदीप, मराठी बिग बॉस को- महेश मांजरेकर, मलयालम बिग बॉस को- मोहनलाल होस्ट करते हैं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss Marathi: 9 लाख रुपए लेकर शो से बाहर हुईं राखी सावंत, जीता बेस्ट तोड़-फोड़ कंटेस्टेंट का अवार्ड


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.