Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss Malayalam 7: सलमान खान से पहले शुरू हुआ Mohan Lal का बिग बॉस, सीजन 7 में 19 कंटेस्टेंट्स ने ली एंट्री

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 08:16 AM (IST)

    Bigg Boss Malayalam Season 7 टीवी की दुनिया के सबसे चर्चित रियलिटी शो में बिग बॉस का नाम भी शामिल रहता है। हिंदी के अलावा ये शो अन्य 6 भाषाओं में छोटे पर्दे पर प्रसारित होता है। इस बीच साउथ सुपरस्टार मोहनलाल के मलयालम बिग बॉस सीजन 7 का आगाज हो गया है जिसमें 19 कंटेस्टेंट्स ने एंट्री ली है।

    Hero Image
    बिग बॉस मलयालम सीजन 7 (फोटो क्रेडिट- एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bigg Boss Malayalam Season 7 Highlightes: रियलिटी शो बिग बॉस टीवी जगत का सबसे पॉपुलर शो है। जहां हिंदी भाषा में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इस होस्ट करते हैं, तो वहीं मलयालम भाषा में दिग्गज अभिनेता मोहनलाल इसकी कमान को संभालते हैं। मोहनलाल (Mohanlal) की अगुवाई में बिग बॉस मलयालम सीजन 7 का आगाज देर रात हो गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बार बिग बॉस के घर में कुल 19 कंटेस्टेंट्स ने एंट्री ली है। आइए जानते हैं कि बिग बॉस मलयालम सीजन 7 में इस बार क्या कुछ नया है और कौन-कौन इसका हिस्सा बना है। 

    शुरू हुआ बिग बॉस मलयालम सीजन 7

    3 अगस्त रविवार को बिग बॉस मलयालम सीजन 7 का प्रीमियर हुआ। बतौर मोहनलाल ने टीवी पर नए सीजन का आगाज किया। इस बार बिग बॉस के घर में कुल 19 कंटेस्टेंट्स शामिल हुए हैं, जिनमें मलयालम मनोरंजन जगत की कई हस्तियों के नाम शामिल हैं। गौर किया जाए उनके नामों की तरफ तो उसमें-

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss Malayalam 7: मोहनलाल के रियलिटी शो का शुरू हुआ काउंटडाउन, कब और कहां देखें बिग बॉस मलयालम?

    अप्पानी सारथ, सारिका, रेणु सुधी, शैथ्या, नेविन, अधिला नूरा, शानवास शानू, गिजेल ठकराल, मुंशी रणजीत, रेना फातिमा, अभिलाष, बिन्नी नोबिन, आरजे बिन्सी, ओनील साबू, अकबर खान, कलाभवन सारिगा, आर्यन कथूरिया, अनीस टीए, और अनुमोल के नाम शामिल हैं। 

    कहां देखें बिग बॉस मलयालम 7

    बिग बॉस मलयालम शुरू होने के बाद इसको लेकर फैंस में काफी क्रेज नजर आ रहा है। पिछले सीजन की तुलना में इस बार मोहनलाल ने धमाकेदार तरीके से इसका शंखनाद किया है।

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    बिग बॉस मलयालम 7 को आप टीवी चैनल एशियानेट और ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर आसानी से देख सकते हैं। ऑनलाइन आप इस रियलिटी शो को हफ्ते के सातों दिन 24 घंटे कभी भी देख सकते हैं। बता दें कि पिछले सीजन के कमजोर होने की वजह से मोहनलाल की काफी आलोचना हुई थी।

    हिंदी में कब शुरू हो बिग बॉस

    बिग बॉस रियलिटी शो 7 भाषाओं में प्रसारित होता है, जिसमें हिंदी, बंगाली, मराठी, कन्नड़, मलयालम, तमिल और तेलुगु शामिल हैं। सबसे अधिक लोकप्रियता इसे सलमान खान (Salman Khan) ने बतौर होस्ट हिंदी में दिलाई है। सलमान के बिग बॉस सीजन 19 (Bigg Boss 19) का एलान हो गया है और आने वाले 24 अगस्त से ये हिंदी इस रियलिटी शो का नया सीजन कलर्स टीवी चैनल और ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर शुरू हो जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: प्रीमियर से पहले ही आ जाएगा 'बिग बॉस 19' का फर्स्ट एपिसोड, अग्निपरीक्षा से गुजरेंगे कंटेस्टेंट्स?