Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Disha Parmar Birthday: राहुल वैद्य ने मजेदार वीडियो शेयर कर पत्नी को किया बर्थडे विश, दिशा ने दिया ऐसा रिएक्शन

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree Verma
    Updated: Sat, 11 Nov 2023 11:39 PM (IST)

    Disha Parmar Birthday एक्ट्रेस दिशा परमार 11 नवंबर को अपना 29वां बर्थडे मना रही हैं। ऐसे में उनके परिवार वालों से लेकर उनके फैंस तक उन्हें बर्थडे की बधाई दे रहे हैं। अब उनके पति राहुल वैद्य ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर बेहद खास अंदाज में अपनी पत्नी को बर्थडे विश किया है। इस वीडियो पर दिशा ने भी रिएक्शन दिया है।

    Hero Image
    दिशा परमार और राहुल वैद्य (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Disha Parmar Birthday: छोटे पर्दे की एक्ट्रेस दिशा परमार आज 11 नवंबर को अपना 29वां बर्थडे मना रही हैं। ऐसे में अब उनके पति सिंगर और बिग बॉस फेम राहुल वैद्य ने एक खास वीडियो शेयर कर अपनी पत्नी को बर्थडे की शुभकामनाएं दी हैं। फैंस को भी उनका यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है और उन्होंने भी दिशा को कमेंट सेक्शन में बर्थडे विश किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल वैद्य ने लुटाया पत्नी दिशा परमार पर प्यार

    कुछ ही घंटों पहले ही राहुल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में राहुल और दिशा मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में 'मेरा बर्थडे आ रहा है' सुनाई दे रहा है और एक्ट्रेस राहुल वैद्य के संग इस पर एक्टिंग करते हुए नजर आ रही हैं। वीडियो को शेयर करते हुए राहुल वैद्य ने कैप्शन में लिखा 'मेरे आशीर्वाद दिशा परमार को जन्मदिन की शुभकामनाएं'।

    यह भी पढ़ें: Rahul Disha Daughter: राहुल वैद्य ने ढूंढा बेटी को सुलाने का अनोखा तरीका, दिशा परमार ने किया ये पोस्ट

    View this post on Instagram

    A post shared by RAHUL VAIDYA (@rahulvaidyarkv)

    दिशा और फैंस ने वीडियो पर किया कमेंट

    जैसे ही राहुल वैद्य ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया दिशा परमार खुद को इस पर कमेंट करने से नहीं रोक पाईं। एक्ट्रेस ने कमेंट करते हुए लिखा 'हा हा हा, मेरे दोस्त आ गया'। इसके साथ ही कई फैंस ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने लिखा 'दिशा को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, ढेर सारा प्यार'। एक अन्य ने लिखा 'कितनी प्यारी हो, दिशा। ऐसे ही हमेशा खुश रहो। जन्मदिन मुबारक हो'।

    एकता कपूर की दिवाली पार्टी में आईं नजर

    हाल ही में दिशा परमार और राहुल वैद्य को एकता कपूर की दिवाली पार्टी में देखा गया। इस दौरान एक्ट्रेस ग्रीन कलर की साड़ी पहने बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं, सिंगर ब्लैक कलर की शर्ट और पैंट पहने दिखाई दिए। बता दें कि इसी साल 20 सितंबर, 2023 को राहुल और दिशा ने अपनी नन्ही परी का स्वागत किया है।

    यह भी पढ़ें: Disha Parmar Post: प्रेग्नेंसी के 17 दिनों बाद दिशा परमार ने घटाया वजन, पोस्ट शेयर कर लिखी ये बात

    comedy show banner