Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss फेम बंदगी कालरा ने शेयर किया डांस वीडियो तो ट्रोलर्स ने Sunny Deol से की तुलना, देखिए वीडियो

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Thu, 04 Jul 2019 07:11 PM (IST)

    बंदगी कालरा द्वारा शेयर किए गए डांस वीडियो को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Bigg Boss फेम बंदगी कालरा ने शेयर किया डांस वीडियो तो ट्रोलर्स ने Sunny Deol से की तुलना, देखिए वीडियो

    नई दिल्ली, जेएनएन। सोशल मीडिया पर इन दिनों सेलेब्स द्वारा डांस वीडियो खूब शेयर किए जा रहे हैं जिन्हें देखना उनके फैंस पसंद भी कर रहे हैं। ऐसा ही हाल ही में बिग बॉस फेम बंदगी कालरा ने किया है जिसके बाद उनके डांस वीडियो पर अलग-अलग कमेंट्स आ रहे हैं। एक फैन ने तो बंदगी की तुलना सनी देओल से कर दी है। बंदगी को इस डांस वीडियो के लिए ट्रोल भी किया जा रहा है। लेकिन बंदगी ने भी ट्रोलर्स की बोलती बंद कर दी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, बंदगी कालरा द्वारा शेयर किए गए डांस वीडियो को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल बंदगी कालरा के डांस वीडियो पर खूब लाइक्स और कमेंट्स आ रहे हैं। ऐसे में एक फैन ने बंदगी के डांस की तुलना सनी देओल से की है। एक और सोशल मीडिया यूजर ने लिखा अभी भी डांस के लिए बहुत प्रैक्टिस करने की जरूरत है। बंदगी ने जवाब देते हुए लिखा चिल ये रॉ प्रैक्टिस सेशन है। वहीं बॉयफ्रेंड पुनीश शर्मा ने बंदगी को एनकरेज किया है। उन्होंने लिखा ऑल द बेस्ट तुम अच्छा कर रही हो।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Working on something really special and difficult !!! Not easy at all 😅 but still practising hard and getting there , sharing a small practise video with you guys ❤️ . . . #insta #instafashion #instagram #instavideo #instadance #instagirls #bandgikalra #trending #beyonce

    A post shared by Bandgi Kalra (@bandgikalra) on

    बता दें कि रिएलिटी शो नच बलिए सीजन 9 इन दिनों सुर्खियों में है। जानकारी के मुताबिक बिग बॉस कपल बंदगी कालरा और पुनीश शर्मा के इस शो में आने की खबरें हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि बंदगी नच बलिए के लिए डांस प्रैक्टिस कर रही हैं। बंदगी ने लिखा भी है कि 'किसी स्पेशल और मुश्किल चीज के लिए मेहनत कर रही हूं। बिल्कुल भी आसान नहीं है, लेकिन फिर भी कठिन प्रैक्टिस कर रही हूं। आप लोगों के साथ एक छोटा सा प्रैक्टिस वीडियो शेयर कर रही हूं।'