Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss फेम आर्यन वैद्य दोबारा करने जा रहे हैं शादी, पढ़ें पूरी खबर

    By Jagran NewsEdited By: Rupesh Kumar
    Updated: Thu, 27 Oct 2022 10:15 PM (IST)

    Bigg Boss Aryan Vaid Wedding बिग बॉस के पहले सीजन में नजर आ चुके आर्यन वैद्य दूसरी बार शादी करने जा रहे है।इसके पहले उनका पहली पत्नी से तलाक हो चुका है। आर्यन वैद्य कई फिल्मों में भी अहम भूमिका निभा चुके है।

    Hero Image
    Bigg Boss Aryan Vaid Wedding: बिग बॉस में नजर आ चुके आर्यन वैद्य जल्द शादी करने वाले है।

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss Aryan Vaid Wedding: बिग बॉस में नजर आए आर्यन वैद्य दूसरी बार शादी करने जा रहे हैं। वह अपनी गर्लफ्रेंड से शादी करने वाले है, जिन्हें वह पिछले 3 वर्षों से डेट कर रहे हैं। उनकी गर्लफ्रेंड अमेरिकी मूल की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आर्यन वैद्य ने 2018 में अपनी पहली पत्नी से तलाक ले लिया था

    इसके पहले आर्यन वैद्य ने 2018 में अपनी पहली पत्नी से तलाक ले लिया था। वे मॉडल और एक्टर है। उन्होंने अलेक्जेंड्रा कोप्ले से 2016 में शादी की थी, जिसके बाद उनका उनसे 2018 में तलाक हो गया था। अब वह दूसरी बार शादी करने जा रहे हैं। उनकी गर्लफ्रेंड का नाम अरिन ऐनी वारेन है वह फ्लोरिडा अमेरिका से है। दोनों एक-दूसरे को 3 वर्षों से डेट कर रहे हैं। दोनों 29 अक्टूबर को शादी करेंगे।

    यह भी पढ़ें: Anjali Arora Reel Video: अंजलि अरोड़ा का लेटेस्ट वीडियो देख फैंस के उड़े होश, बताया, 'लल्लनटॉप'

    आर्यन वैद्य ने शादी के लिए अरिन वारेन को प्रपोज किया था

    आर्यन वैद्य ने दिसंबर में पिछले वर्ष शादी के लिए अरिन वारेन को प्रपोज किया था, जिसे वह मान गई थी। अरिन ने आर्यन के परिवार वालों से भी मुलाकात की है। वे उन्हें भी पसंद है। सूत्रों ने इस बारे में बताते हुए कहा, 'अरिन आर्यन से जल्द से जल्द शादी करना चाहती थी। दोनों 3 वर्ष पहले एक कॉमन दोस्त की पार्टी में मिले थे।'

    यह भी पढ़ें: Disha Patani का कातिलाना अंदाज देख फैंस के छूटे पसीने, हॉट फोटोशूट देख हुए हैरान, देखें तस्वीरें

    आर्यन से इस बारे में बात की गई तब उन्होंने कहा, 'जी हां, शादी हो रही है'

    जब एक्ट्रेस आर्यन से इस बारे में बात की गई तब उन्होंने कहा, 'जी हां, शादी हो रही है।' 2006 में बिग बॉस के पहले सीजन में आर्यन वैद्य नजर आए थे। वह जी टीवी के शो रब से सोना इश्क में भी नजर आ चुके हैं। वहीं आर्यन वैद्य ने कई फिल्मों में भी काम किया था। उनकी फिल्में काफी पसंद की गई थी। वह पाकिस्तानी एक्ट्रेस मीरा के साथ भी काम कर चुके हैं।