Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss फेम आरती सिंह बनने वाली हैं मां? कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने दिया था हिंट, अब एक्ट्रेस ने बताया सच

    टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 13 फेम आरती सिंह इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस के भाई कृष्णा अभिषेक ने एक इवेंट में उनके मां बनने को लेकर हिंट दी। इसके बाद अब आरती ने इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर कर प्रेग्नेंसी के बारे में बात की है। आइए जानते हैं कि क्या वह सच में मां बनने वाली हैं।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Tue, 01 Apr 2025 10:08 PM (IST)
    Hero Image
    आरती सिंह ने प्रेग्नेंसी पर तोड़ी चुप्पी (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 13 फेम आरती सिंह किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। वह टीवी के कई पॉपुलर शोज का हिस्सा रह चुकी हैं। हाल ही में एक इवेंट में वह अपने भाई कृष्णा अभिषेक के साथ नजर आईं। इस दौरान उन्होंने आरती की प्रेग्नेंसी को लेकर इशारा किया। फैंस को इस बारे में जानकर खुशी हुई। अब एक्ट्रेस ने खुद इस बारे में पूरी सच्चाई बताई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या सच में प्रेग्नेंट हैं आरती?

    आरती सिंह इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस की शादी को एक साल पूरा हो गया और एक इवेंट के दौरान कृष्णा ने इशारा किया कि वह मां बनने की तैयारी कर चुकी हैं। हालांकि, मंगलवार को टीवी एक्ट्रेस आरती ने इन सभी खबरों को अफवाह बताते हुए साफ कर दिया कि वह प्रेग्नेंट नहीं हैं और यह केवल उनके भाई का मजाक था।

    आरती सिंह ने की मजेदार टिप्पणी

    मंगलवार को आरती सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'कृष्णा भैया का यह सिर्फ एक प्यारा मजाक था और उनकी एक्साइटमेंट थी। उन्होंने बस मजाक में कहा था कि जल्दी सुनाओ, कब आ रहा है!' लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि मैं प्रेग्नेंट हूं। यह जब होगा, तब भगवान चाहेंगे।'

    ये भी पढ़ें- लव नहीं, आरती सिंह ने दीपक चौहान संग की अरेंज मैरिज, फोर्थ मंथ एनिवर्सरी पर शेयर किया खास वीडियो

    Photo Credit- Instagram

    आरती ने इस बात की भी जानकारी दी कि उनके पति दीपक चौहान फिलहाल अपनी शादीशुदा जिंदगी का लुत्फ उठा रहे हैं। जब फैमिली प्लानिंग करने का सही समय आएगा, तो कृष्णा की मामा बनने की इच्छा भी पूरी हो जाएगी।

    कृष्णा अभिषेक ने आरती को क्या कहा था?

    कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक अपने मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते हैं। हर इवेंट और शो में उन्हें हंसी-मजाक करते हुए देखा जाता है। कुछ दिन पहले मुंबई में हुए एक इवेंट के दौरान कृष्णा अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने अपनी बहन आरती की तरफ इशारा करते हुए कहा, 'और इनका भी आ रहा है... गाड़ी जो बाहर खड़ी है। अब शादी हो गई, इतना अच्छा लड़का मिल गया है, अब इंजॉय करो लाइफ को।' इसके बाद ही उनकी प्रेग्नेंसी की अफवाहें फैली थी।

    Photo Credit- Instagram

    आरती सिंह ने शादी कब की?

    आरती सिंह की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें, तो उन्होंने 25 अप्रैल 2025 को नवी मुंबई के बिजनेसमैन दीपक चौहान से परिवार की मौजूदगी में शादी की। एक्ट्रेस की शादी में फिल्मी दुनिया के कई पॉपुलर स्टार्स नजर आए थे।

    ये भी पढ़ें- Arti Singh Bridal Shower: ब्राइडल शावर में आरती सिंह ने मचाई धूम, भाभी कश्मीरा शाह संग किया जमकर डांस