Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hina Khan: संस्कारी बहू हिना खान बोल्डनेस के चक्कर में हुईं ट्रोल, कपड़े देख भड़के लोगों ने याद दिलाया धर्म

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Wed, 15 Feb 2023 05:32 PM (IST)

    Hina Khan Trolled टीवी की फेमस एक्ट्रेस हिना खान सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं। बोल्डनेस दिखाने के चक्कर में हिना ने कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर कर दी कि अब वो ट्रोलर्स के निशान पर आ गई हैं।

    Hero Image
    TV Actress Hina Khan Trolled, Instagram Post

    नई दिल्ली, जेएनएन। हिना खान छोटे पर्दे की बेहद ही पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के साथ उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी। शो में एक्ट्रेस अपने साड़ी लुक से फैंस को इंप्रेस करने का एक भी मौका नहीं छोड़ती थीं। वहीं, रियल लाइफ में हिना बिल्कुल अलग हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रोलर्स के निशाने पर आईं हिना

    हिना खान सोशल मीडिया पर फैंस के साथ अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरें शेयर करती हैं। कभी शॉट ड्रेस तो कभी बिकिनी, एक्ट्रेस अपने लुक से फैंस के दिलों पर कहर ढहाते नजर आती हैं। हालांकि, बोल्डनेस के चलते हिना कई बार ट्रोल भी हुई हैं। अब एक बार फिर एक्ट्रेस अपने कपड़ों के चलते ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं।

    कपड़ों के लिए हुईं ट्रोल

    हिना खान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ नई तस्वीरें शेयर की है। फोटो में एक्ट्रेस व्हाइट कलर की मोनोकिनी पहन समुद्र किनारे बैठे हुए नजर आ रही हैं और पोज कर रही हैं। हिना ने ये तस्वीरें मालदीव से शेयर की है। एक्ट्रेस के पोस्ट को कुछ लोगों ने पसंद किया तो कुछ ने ट्रोल कर दिया।

    View this post on Instagram

    A post shared by Hina Khan (@realhinakhan)

    लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स

    हिना खान की इन तस्वीरों पर धर्म की याद दिलाते हुए एक यूजर ने कहा, ''हिना जी आप मुस्लिम हो, पर्दा तो दूर आप पूरा लिबास भी नहीं पहनती हैं।'' एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, "मुस्लिम औरतें ऐसे कपड़े कैसे पहन सकती हैं और हमसे इज्जत की उम्मीद करती हैं। जरा सना खान को देख लो मालदीव में।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Hina Khan (@realhinakhan)

    हिना का वर्कफ्रंट

    हिना खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फोटो शूट की तस्वीरें शेयर करती हैं। इसके आलावा वो रियलिटी शो में भी नजर आती हैं। कुछ महीने पहले हिना सिंगर मीका सिंह के स्वयंवर में नजर आई थीं। हिना टीवी के सबसे पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 11 का भी हिस्सा रह चुकी हैं। एक्ट्रेस ने शो के इस सीजन में दमदार परफॉर्मेंस दी थी और ग्रैंड फिनाले तक पहुंची थीं। हालांकि, शिल्पा शिंदे उन्हें मात देकर बिग बॉस 11 की विनर बन गईं और हिना को फर्स्ट रनर-अप बनकर ही संतोष करना पड़ा।