Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट नेहा भसीन को हुआ कोरोना, कहा- 48 घंटे से तेज बुखार है

    By Tanya AroraEdited By:
    Updated: Tue, 08 Feb 2022 07:09 AM (IST)

    बिग बॉस 15 की एक्स कंटेस्टेंट और सिंगर नेहा भसीन कोरोना की चपेट में आईं। उनकी रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है। नेहा भसीन ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए अपने फैन्स को ये जानकारी दी कि उन्हें बहुत तेज बुखार है।

    Hero Image
    bigg boss ex contestant and singer neha bhasin corona positive says i have fever since 48 hours. Photo Credit- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन।  कोरोना वायरस की तीसरी लहर ने लोगों की जिंदगी पर असर डाला। भले ही इस महामारी की तीसरी लहर उतनी घातक न हो लेकिन फिर भी यह तेजी से बढ़ रहा है। कोविड-19 की तीसरी लहर का असर मनोरंजन इंडस्ट्री में भी देखने को मिला। अमृता अरोड़ा, करीना कपूर खान, नोरा फतेही और एकता कपूर जैसे कई सितारे भी कोरोना वायरस महामारी की चपेट में आए। अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है और वह है बिग बॉस 15 की एक्स कंटेस्टेंट नेहा भसीन का। नेहा भसीन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेहा ने बताया पिछले 48 घंटे से बुखार है

    सिंगर नेहा भसीन ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट डालते हुए अपने फैंस को बताया कि उन्हें बहुत तेज बुखार है। नेहा ने लिखा, 'हे भगवान मैं पिछले 48 घंटे से बुखार में तप रही हूं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक नेहा भसीन ने बताया कि उन्हें तेज फीवर है और उनकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। नेहा भसीन की बेस्ट फ्रेंड शमिता शेट्टी ने भी नेहा के साथ सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें अपनी बेस्ट विशेष भेजी और साथ ही उनके जल्द से जल्द ठीक होने की प्रार्थना की।

    शमिता के जन्मदिन पर पार्टी अटेंड करने पहुंचीं थी नेहा

    नेहा भसीन कुछ दिनों पहले 2 फरवरी को शमिता शेट्टी के जन्मदिन की पार्टी को अटेंड करने के लिए पहुंची थीं। जहां उनकी मुलाकात बिग बॉस के बाकी सदस्यों राजीव अदातिया, उमर रियाज, रश्मि देसाई, राकेश बापट सहित कई लोगों से हुई थी। उन्होंने उमर, रश्मि और राजीव के साथ डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इसके अलावा शमिता शेट्टी के साथ भी उन्होंने पार्टी की कई तस्वीरें शेयर की।

    बिग बॉस में लोगों ने किया पसंद

    नेहा भसीन ने पहले बिग बॉस ओटीटी में हिस्सा लिया, जहां उनकी प्रतीक के साथ शो में काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली। उसके बाद नेहा बिग बॉस 15 में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री नजर आईं। नेहा भसीन को उनके स्वैग सांग्स के लिए जाना जाता है। उन्होंने सलमान खान की फिल्म सुल्तान में 'जग घूमिया' में अपनी आवाज दी। नेहा भसीन असल जिंदगी में काफी बोल्ड और स्टाइलिश हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner