Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rochelle Rao-Keith Sequeira के घर जल्द गूंजेंगी किलकारियां, कपल ने एनाउंस की प्रेग्नेंसी

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Wed, 02 Aug 2023 08:40 PM (IST)

    Rochelle Rao And Keith Sequeira Announces Pregnancy एक्स बिग बॉस सीजन 9 का कपल एक्टर कीथ सिकेरा और रोशेल राव ने फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की है । दरअसल ये कपल अपनी शादी के पूरे पांच साल बाद पेरेंट्स बनने वाले हैं । इस कपल ने इंस्टाग्राम के जरिए फैंस को ये न्यूज शेयर की है ।

    Hero Image
    Keith Sequeira And Rochelle Rao Expecting First Baby

     

    नई दिल्ली, जेएनएन। Rochelle Rao And Keith Sequeira Announces Pregnancy: टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में स्टार्स एक के बाद एक गुड न्यूज शेयर करने वाले हैं। हाल ही में दीपिका कक्कड़, गौहर खान, इशिता दत्ता मां बनी हैं। वहीं अब टीवी का एक और कपल पेरेंट्स बनने वाला है। हम बात कर रहे हैं अभिनेत्री और मॉडल रोशेल राव और कीथ सिकेरा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोशल राव ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

    एक्स बिग बॉस कपल रहे एक्टर कीथ सिकेरा और रोशेल राव अब पेरेंट्स बनने वाले हैं। इस कपल ने इंस्टाग्राम के जरिए फैंस को ये गुड न्यूज शेयर की है। एक्ट्रेस ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपनी प्रेग्नेंसी का खुलासा किया है। तस्वीरों में देख सकते हैं। एक्ट्रेस पिंक कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं और बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही है।

    साथ ही उनके पति और एक्टर कीथ सिकेरा बेबी पिंक शर्ट और व्हाइट पैंट में दिखाई दे रहे हैं। कैप्शन में लिखा है, 'दो छोटे हाथ, दो छोटे पैर, एक बेबी गर्ल या फिर बॉय... हम मिलने का इंतजार नहीं कर सकते। जी हां, आपने सही अंदाज लगाया। हम मम्मी-पापा बनने वाले हैं। शुक्रिया जीसस इस बेहद खूबसूरत तोहफे के लिए और आप सभी को आपके प्यार और सपोर्ट के लिए। कृपया हम पर आशीर्वाद बनाए रखें.. इस नए सफर पर।'

    View this post on Instagram

    A post shared by Keith Sequeira (@keithsequeira)

    शादी के 5 साल बाद बनेंगे पेरेंट्स

    रोशेल राव और कीथ सिकेरा ने साल 2018 में शादी रचाई की थी। दोनों ने 4 मार्च 2018 को तमिलनाडु के महाबलीपुरम में डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान कर समंदर किनारे शादी रचाई थी। दोनों ने क्रिश्चियन रीति-रिवाज से एक दूसरे को पति-पत्नी बनाया। अब इस स्टार ने शादी के पूरे 5 साल बाद फैंस को गुड न्यूज सुनाई है।

    comedy show banner
    comedy show banner