Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 7 Winner: इस एक्ट्रेस ने मारी थी सीजन 7 में बाजी, ट्रॉफी के साथ मिली इतनी प्राइज मनी

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 03:10 PM (IST)

    विवादित रियलिटी शो बिग बॉस सालों से टीवी पर छाया हुआ है। सलमान खान इस शो को होस्ट कर रहे हैं। सीजन 19 की चर्चा हो रही है लेकिन सीजन 7 आज भी यादगार है। 2013 में आए इस सीजन की थीम जन्नत और जहन्नुम थी। आइए जानते हैं कि इसकी ट्रॉफी किसने अपने नाम की थी।

    Hero Image
    बिग बॉस 7 की विनर बनी थी ये एक्ट्रेस (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विवादित रियलिटी शो बिग बॉस टीवी पर सालों से राज करता आ रहा है। सलमान खान बीते कुछ समय से इसे होस्ट कर रहे हैं औऱ इसमें नजर आने वाले कंटेस्टेंट्स को लोगों के बीच खास पहचान मिलती है। छोटे से लेकर बड़े पर्दे के सितारे भी इस पॉपुलर शो का हिस्सा बन चुके हैं। इन दिनों सीजन 19 की चर्चा चल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस के इतिहास में कुछ सीजन सबसे ज्यादा यादगार साबित हुए हैं। इनमें से एक सीजन 7 भी है। ड्रामा, लड़ाई-झगड़े, दोस्ती और रोमांस से भरपूर इस शो का हर सीजन काफी हिट रहता है। बात करें बिग बॉस सीजन 7 की तो यह सीजन साल 2013 में टीवी पर आया था, जिसकी थीम जन्नत और जहन्नुम रखी गई थी। इस सीजन को बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने होस्ट किया था।

    इस एक्ट्रेस ने उठाई थी ट्रॉफी

    बिग बॉस सीजन 7 की ट्रॉफी गौहर खान ने अपने नाम की थ। शो में लंबी जर्नी के बाद उन्होंने जीत हासिल की थी। एक्ट्रेस के बारे में बता दें कि उन्होंने पूरे सीजन में अपनी मजबूत पर्सनैलिटी और बेबाक अंदाज से हर किसी का दिल जीता था। सलमान खान का शो जीतने के बाद वह जबरदस्त सुर्खियों में आ गई थीं।

    यह भी पढ़ें- जब Bigg Boss के घर में रहने आए थे विदेशी मेहमान, इन 13 कंटेस्टेंट्स ने सलमान खान के शो में मारी थी एंट्री

    बिग बॉस के इतिहास में सीजन 7 को सबसे ज्यादा यादगार सीजन की लिस्ट में शामिल किया जाता है। इसमें कंटेस्टेंट्स के बीच खूब टकराव और झगड़े देखने को मिले थे, लेकिन फिर भी शो का रोमांच कम नहीं था। टीआरपी की लिस्ट में भी इस सीजन ने बाजी मारी थी। बिग बॉस लवर्स के बीच इस सीजन की चर्चा हमेशा चलती है।

    इतनी मिली थी गौहर खान को प्राइज मनी

    गौहर खान को शो की ट्रॉफी जीतने के साथ 50 लाख रुपये की प्राइज मनी भी मिली थी। वहीं, इस सीजन की रनर-अप की बात करें, तो वह तनीषा मुखर्जी थी। इससे पहले के कई शुरुआती सीजन में प्राइज मनी 1 करोड़ रुपये तक थी, लेकिन बाद के सीजन में यह कम होकर 50 लाख तक पहुंच गई।

    गौहर की जीत ने यह साबित कर दिया कि बिग बॉस के घर में टिकने के लिए धैर्य, समझदारी और स्ट्रॉन्ग गेम स्ट्रेटेजी बहुत ज्यादा जरूरी है। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि सीजन 19 में क्या कुछ नया देखने को मिलेगा और इसे लोगों से कैसी प्रतिक्रिया मिलती है।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: शहनाज गिल को पसंद नहीं आया बिग बॉस का नया ट्विस्ट, शहबाज और मृदुल के लिए वोटिंग को बताया अनफेयर