Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 5 Winner: दो-दो होस्ट, जमकर हुआ ड्रामा और इस कंटेस्टेंट ने जीती ट्रॉफी

    बिग बॉस के सीजन 5 की यादें ताजा हो रही हैं जिसे सलमान खान के साथ एक और सुपरस्टार ने होस्ट किया था। टीवी की एक पॉपुलर बहू बिग बॉस 5 की विनर बनीं और दर्शकों का दिल जीता। इस सीजन में सनी लियोनी जैसे कंटेस्टेंट्स ने खूब सुर्खियां बटोरीं। बिग बॉस 5 विनर के ड्रामा और विवादों ने इसे खास बनाया।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Wed, 13 Aug 2025 11:35 AM (IST)
    Hero Image
    बिग बॉस 5 का इतिहास (Photo Credit- Jagran)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी लवर्स के बीच इन दिनों रियलिटी शो बिग बॉस की चर्चा चल रही है। सलमान खान इस शो को पिछले कई सीजन से लगातार होस्ट करते आ रहे हैं। सीजन 19 के संभावित कंटेस्टेंट्स की डिटेल्स सामने आने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट का ठिकाना नहीं है। बिग बॉस के इतिहास में एक ही बार ऐसा हुआ था, जब दो होस्ट ने शो को संभाला था और वो सीजन 5 था। आइए जानते हैं कि इसमें विजेता की ट्रॉफी किसके हाथ लगी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीवी का इकलौता रियलिटी शो बिग बॉस ऐसा है, जिसके हर सीजन को दर्शकों से भरपूर प्यार मिला है। इतना ही नहीं, कुछ चुनिंदा सीजन ऐसे भी रहे हैं, जिन्हें हमेशा याद रखा जाता है। इसमें से एक बिग बॉस सीजन 5 (Bigg Boss 5) भी है, जिसका प्रसारण 2 अक्टूबर 2011 से शुरू हुआ था। इस सीजन की खासियत यह थी कि इसमें एक नहीं बल्कि दो होस्ट थे।

    सलमान खान के साथ नजर आया था ये सुपरस्टार

    बिग बॉस सीजन 5 की बात करें, तो इसमें सलमान खान और संजय दत्त ने बतौर होस्ट जिम्मेदारी संभाली थी। दोनों की जोड़ी ने शो को और ज्यादा मजेदार और मनोरंजक बना दिया था। इस सीजन के कंटेस्टेंट्स ने घर के अंदर खूब ड्रामा किया था।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन दादी की बिग बॉस में एंट्री? ड्रामा के साथ लगेगा कॉमेडी का तड़का

    सीजन 5 के टॉप कंटेस्टेंट्स की बात करें, तो इसमें पूजा मिश्रा, अक्षय खन्ना, विदा समादजाई और सनी लियोनी जैसी शख्सियतों ने सुर्खियां बटोरीं। खासतौर पर सनी लियोनी की एंट्री ने सलमान खान के शो की टीआरपी को बड़ा दिया था।

    टीवी की इस मशहूर बहू ने जीती थी ट्रॉफी

    विनर की बात करें, तो बिग बॉस 5 की ट्रॉफी जूही परमार ने अपने नाम की थी, जिन्हें टीवी की मशहूर बहू के रूप में पहले से पॉपुलैरिटी हासिल थीं। वहीं, महक चहल इस सीजन की रनर अप रही थीं।

    शो का फिनाले काफी खास रहा था और लोगों ने इसे लंबे समय तक याद रखा। खासतौर पर बिग बॉस सीजन 5 ने ड्रामा, विवादों और खास कंटेस्टेंट्स के कारण बहुत ज्यादा चर्चा हासिल की। फिलहाल हर किसी को इसके सीजन 19 (Bigg Boss 19) का इंतजार है। बिग बॉस का यह अपकमिंग सीजन काफी मजेदार साबित होगा, क्योंकि यह आमतौर पर ज्यादा बड़ा होगा।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 में MTV Splitsvilla की इस कंटेस्टेंट की हुई एंट्री कन्फर्म? सलमान खान के शो में मचेगा बवाल