Bigg Boss 19: इस बार ऑडियंस के पास होगा कंटेस्टेंट चुनने का मौका? शहनाज गिल के भाई होंगे शो का हिस्सा
टेलीविजन का मच अवेटेड शो बिग बॉस बहुत जल्द शुरू होने वाला है। शो 24 अगस्त को टेलीकास्ट होगा और अब इसकी हर एक छोटी बड़ी डिटेल सामने आ रही है। फैंस शो के प्रतियोगियों और अंदर से नए घर को देखने के लिए बहुत उत्सुक हैं। हाल ही में एक नया प्रोमो रिलीज किया गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी का सबसे विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 19 बहुत जल्द शुरू होने वाला है। जब से इसका प्रोमो रिलीज हुआ तब से लेकर इसको हलचल और भी तेज हो गई है। वीडियो को देखकर लग रहा था कि शो की थीम राजनीति होने वाली है और सारा फैसला जनता जनार्दन के जिम्मे होगा।
सलमान खान ने जारी किया नया प्रोमो
अब धीरे-धीरे इसके कंटेस्टेंट को लेकर चीजें साफ हो रही हैं। हाल ही में जियो हॉटस्टार ने शो का नया प्रोमो रिलीज किया है। इसमें सलमान खान ने फैंस का फैसला करके एक नया क्राइटेरिया बताया। इसके जरिए सीधे जनता के हाथों में ताकत होगी कि वो अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को शो का हिस्सा बना सके।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 4 Winner: टीवी की मशहूर बहू ने जीती थी शो की ट्रॉफी, होस्ट से लेकर रनर-अप की चेक करें डिटेल्स
रेस में कौन दो कंटेस्टेंट?
इसमें दो शर्ट लिस्टेट कंटेस्टेंट एक सिंगल स्पॉट के लिए लड़ेंगे जिनमें शहबाज बदेशा और मृदुल तिवारी शामिल हैं। शहबाज बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट रह चुकी शहनाज गिल के भाई हैं और मृदुल तिवारी पॉपुलर यूट्यूबर हैं जिन्हें अपने पॉपुलर कॉमेडी चैनल द मृदुल के लिए जाना जाता है। उनके इस पेज पर 18 मिलियन सब्सक्राइबर हैं।
View this post on Instagram
प्रोमो से क्या मिला हिंट?
सलमान प्रोमो में कहते हैं - 'इस बार बिग बॉस के घर में जाने वाले कंटेस्टेंट में से एक कंटेस्टेंट को आप चुनेंगे। आप जियो हॉट स्टार की ऐप पर जाकर वोट कर सकते हैं। वोटिंग लाइन्स 21 अगस्त की रात 12 बजे तक खुली हैं। सबसे अधिक वोट पाने वाले प्रतियोगी का खुलासा ग्रैंड प्रीमियर के दौरान किया जाएगा, जहां सलमान खान उन्हें एक दम अलग हटके एंट्री करवाएंगे। इस कंटेस्टेंट के घर में घुसते ही पूरा डायनेमिक्स बदल जाएगा।'
कौन-कौन हो सकता है शो का हिस्सा?
बिग बॉस 19 में शामिल होने वाले प्रतियोगियों के नाम पर अभी भी संशय है। फैन पेज बिग बॉस ताजा खबर के अनुसार, कई टेलीविजन हस्तियां और डिजिटल इंफ्लूएंसर को इसके लिए अप्रोच किया गया है। कुछ नामों में रति पांडे (मिले जब हम तुम), हुनर हाली, अपूर्वा मुखीजा (उर्फ द रिबेल किड), मिस्टर फैसु, धनश्री वर्मा, श्रीराम चंद्रा, मीरा देओस्थले और भाविका शर्मा शामिल हैं।
कथित तौर पर, तारक मेहता का उल्टा चश्मा के पूर्व अभिनेता शैलेश लोढ़ा, गुरुचरण सिंह और जेनिफर मिस्त्री को भी बिग बॉस 19 के लिए संपर्क किया गया है। रैपर रफ़्तार के भी शो में शामिल होने की संभावना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।