Bigg Boss 19: कुनिका के बेटे की बातें सुन सलमान खान भी हुए इमोशनल, कहा- 'ऐसा किसी के साथ भी...'
बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) का वीकेंड का वॉर एक भावुक शाम में बदल गया। सलमान खान ने घरवालों के व्यवहार के लिए उन्हें फटकार लगाई और खुद भी इमोशनल हो गए। कुनिका सदानंद के बेटे अयान ने उनके स्ट्रगल के बारे में बात कर सभी को इमोशनल कर दिया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) का लेटेस्ट वीकेंड का वॉर एपिसोड काफी ज्यादा भावुक करने वाला था। कुणिका सदानंद के बेटे अयान लाल ने इस दौरान उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर कई ऐसी बातें बोलीं जिसको लेकर पूरा माहौल भावुक हो गया। सलमान खान की आंखों में भी आंसू आ गए।
सलमान की आंखें नम हो गईं जब अयान ने अपनी मां पर आई हर बात का ज़िक्र किया और साथ ही एक और सदस्य फहराना भट्ट को उनकी मां को 'फ्लॉप एक्ट्रेस' कहने पर फटकार लगाई।
अचानक से बदल गया घर का पूरा माहौल
लेटेस्ट एपिसोड में सलमान खान काफी गुस्से में नजर आए। हालांकि जैसे ही कुनिका के बेटे शो पर आए सेट पर अचानक से पूरा माहौल ही बदल गया। उनके बेटे की बाते सुनकर घरवालों का नजरिया भी कुनिका के प्रति पूरा बदल गया।
यह भी पढ़ें- 'खिड़की से कूदने वाले थे...'Kumar Sanu को डेट कर चुकी एक्ट्रेस ने बताया कैसा था सिंगर का पत्नी संग रिश्ता?
आप अपने लिए जीओ- अयान
कुनिका के बेटे ने कहा, "आज मैं जो कुछ भी हूं, वो आपकी वजह से हूं। मैं दुनिया का सबसे खुशकिस्मत इंसान हूं कि मुझे आपके जैसी मां मिली। आपको मेरे लिए मजबूत होना होगा और आप बाहर से एक सपोर्ट सिस्टम हैं।" अयान ने आगे कहा, "आप अपने पिता के लिए जीती रहीं, फिर अपने पति के लिए और अपने बेटों के लिए। अब अपने लिए जीने का समय है। आप 62 साल की हो गई हैं यार। आपको मेरे लिए मज़बूत होना होगा, मां।" उन्होंने यह भी बताया कि उनके दूधवाले ने भी उनके बारे में पूछताछ की है और उनका साथ दे रहा है।
Exclusive !!!!!
Bhaijaan Couldn't Control His Tears 😭
We Love You Salman Khan ❤️ @BeingSalmanKhan #SalmanKhan #BattleOfGalwan #GalwanValley pic.twitter.com/9z91qnsah4
— Filmy_Duniya (@FMovie82325) September 6, 2025
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि कुनिका से फरहाना ने बहुत बुरी तरीके से बात की थी। उन्होंने कुनिका को फ्लॉप एक्ट्रेस कहा था। फरहाना ने कुनिका से कहा था कि आपके बच्चे आपको इस तरह टीवी पर देखकर क्या सोच रहे होंगे? सलमान ने कुनिका को 'फ्लॉप' कहने के लिए घरवालों को फटकार भी लगाई और उन्हें याद दिलाया कि ऐसा किसी के साथ भी हो सकता है। बिग बॉस 19 हर रात 9 बजे जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम होता है। इसे कलर्स टीवी पर रात 10:30 बजे देखा जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।