Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 19: तान्या मित्तल पर दिल हार बैठा है ये कंटेस्टेंट? नेशनल टीवी पर फ्लर्ट करते हुए दिया नया नाम

    बिग बॉस सीजन 19 ऑनएयर होते ही कंटेस्टेंट के बीच जहां झगड़े शुरू हो गए हैं वहीं दूसरी तरफ सलमान खान के शो में प्यार की हवा चल चुकी है। हाल ही में एक कंटेस्टेंट शो की सबसे मुंहफट सदस्य तान्या मित्तल के साथ फ्लर्ट करते हुए दिखाई दिया। इतना ही नहीं कंटेस्टेंट ने तान्या को नया नाम भी दे दिया।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Wed, 27 Aug 2025 08:15 PM (IST)
    Hero Image
    बिग बॉस 19 तान्या मित्तल से फ्लर्ट करता दिखा ये कंटेस्टेंट/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस 19 के घर में एंट्री करते ही कंटेस्टेंट ने अपनी कमर कस ली है। इस बार बिग बॉस के घर में टोटल 16 कंटेस्टेंट आए थे, जिसमें से सभी ने सभा बैठने के बाद फरहाना भट्ट को शो से बाहर निकाल दिया था। हालांकि, बिग बॉस ने उन्हें घर से सीधा सीक्रेट रूम में भेज दिया, जहां वह सभी कंटेस्टेंट के नॉमिनेशन पर अपनी ओपिनियन देती हुईं नजर आईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक तरफ जहां लगातार घर में झगड़ा देखने को मिल रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ एक कंटेस्टेंट के दिल में प्यार की घंटी बज चुकी है। हाल ही में एक कंटेस्टेंट सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तान्या मित्तल से फ्लर्ट करते हुए नजर आया। इतना ही नहीं, उन्होंने तान्या को नया नाम भी दे दिया। कौन है ये कंटेस्टेंट चलिए देखते हैं:

    इस कंटेस्टेंट ने किया तान्या मित्तल के साथ फ्लर्ट

    तान्या मित्तल इस सीजन की सबसे बेबाक कंटेस्टेंट में से एक हैं। मृदुल को बाबू बोलने पर क्लास लगा चुकीं एक्ट्रेस से हाल ही में स्टैंडअप कॉमेडियन प्रणित मोरे फ्लर्ट करते हुए दिखाई दिए। नीलम के सामने उन्होंने तान्या की तारीफ की, जिससे तान्या काफी शर्मा गईं। इतना ही नहीं, अपने आपको बॉस बुलवाने और रिस्पेक्ट की मांग करने वाली तान्या को जब प्रणित ने 'अंजलि' कहकर पुकारा तो वह गुस्सा होने की बजाय ब्लश करने लगीं।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: क्या सच में सीक्रेट रूम में हैं Shehbaz Badesha, शो में आने का दिया बड़ा हिंट

    Photo Credit- Instagram

    प्रणित ने तान्या से फ्लर्ट तो किया, लेकिन इसके साथ ही वह उनकी पीठ पर छुरा घोंपने से भी बाज नहीं आई। जब बिग बॉस ने कंटेस्टेंट को नॉमिनेशन के लिए एसेंबली रूम में बुलाया तो उन्होंने तान्या मित्तल को इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर दिया। जिसे सुनकर तान्या बाहर जाकर काफी रोईं, क्योंकि उनका दिल टूट गया।

    इस हफ्ते कौन-कौन से कंटेस्टेंट पर लटकी है तलवार? 

    फरहाना भट्ट के सीक्रेट रूम में जाने के बाद इस हफ्ते जो कंटेस्टेंट घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं, उनमें तान्या भट्ट, गौरव खन्ना, नीलम, अभिषेक, नेहल, नैटेलिया जेनोस्जेक, जीशान कादरी और प्रणित मोरे है।

    Photo Credit- Instagram

    24 अगस्त को शुरू हुए इस शो में महज दो दिनों के अंदर ही सभी घरवालों की दोस्ती के डायनामिक बदल गए हैं। इस हफ्ते कौन घर से बेघर होगा, इसके लिए आप एपिसोड जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर 9 बजे और कलर्स पर 10:30 देख सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: 'ये कौन सा माल फूंककर आई है', दर्शकों ने Urvashi Rautela से की इस कंटेस्टेंट की तुलना