Bigg Boss 19 में 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के इस एक्टर की एंट्री, सलमान खान के शो में फैलाएंगे दहशत!
Bigg Boss 19 Contestant सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 जल्द ही शुरू होने वाला है। शो के ऑन-एयर होने से पहले ही एक के बाद एक नए कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ रहे हैं। अब शो में एक और एक्टर की एंट्री की खबर आ रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अगले हफ्ते से फिर से बिग बॉस के घर में घमासान छिड़ने वाला है। इस बार शो में बॉलीवुड के एक मंझे हुए कलाकार आने वाले हैं जो न केवल सिर्फ एक्टिंग, बल्कि स्टोरी टेलिंग और डायरेक्शन में भी काबिल-ए-तारीफ काम कर रहे हैं।
18 टीवी और 3 ओटीटी सीजन की सफलता के बाद अब बिग बॉस का 19वां सीजन (Bigg Boss Season 19) भी आने वाला है। शो की ग्रैंड प्रीमियर की तारीख तो सामने आ गई है, लेकिन कंटेस्टेंट्स की लिस्ट को कन्फर्म नहीं किया गया है। मगर मीडिया रिपोर्ट्स में कई कलाकारों के शामिल होने की चर्चा हो रही है जिसमें एक और एक्टर का नाम शामिल हो गया है।
बॉलीवुड एक्टर की बिग बॉस 19 में एंट्री
यह अभिनेता गैंग्स ऑफ वासेपुर (Gangs of Wasseypur) और बिच्छू का खेल जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। यह अभिनेता हैं जीशान कादरी (Zeishan Quadri) हैं जो अभिनेता होने के साथ-साथ डायरेक्टर और स्टोरीटेलर भी हैं। उन्हें गैंग्स ऑफ वासेपुर से पॉपुलैरिटी मिली जिसमें उन्होंने डेफिनिट का रोल निभाया था। बिग बॉस ताजा खबर के मुताबिक, वह सलमान खान (Salman Khan) के विवादित शो के कन्फर्म कंटेस्टेंट हैं। हालांकि, अभी तक न अभिनेता और ना ही मेकर्स ने इसकी पुष्टि की।
यह भी पढ़ें- जब Bigg Boss के घर में रहने आए थे विदेशी मेहमान, इन 13 कंटेस्टेंट्स ने सलमान खान के शो में मारी थी एंट्री
बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट
जीशान कादरी के अलावा बी-टाउन, सोशल मीडिया और टीवी वर्ल्ड से जुड़े कई सितारों का नाम सामने आ रहा है जो बिग बॉस का हिस्सा बन सकते हैं। एक बिग बॉस सीजन 7 की विनर रहीं गौहर खान के देवर आवेज दरबार भी हैं। देखिए यहां कंटेस्टेंट्स की लिस्ट...
- जीशान कादरी
- आवेज दरबार
- अतुल किशन शर्मा
- तान्या मित्तल
- अली काशिफ खान
- अशनूर कौर
- शफक नाज
- बसीर अली
- नयनदीप रक्षित
- नगमा मिराजकर
- अनाया बांगर
सलमान खान होस्टेड शो बिग बॉस सीजन 19 अगले हफ्ते यानी 24 अगस्त से शुरू हो रहा है। हाल ही में इसके प्रीमियर डेट की घोषणा हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।