Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BB 18: 'राशन की जंग' में फंसेगा टीवी का ये 'नादान परिंदा', बोरिया-बिस्तर बांध सलमान के शो में आने को तैयार!

    Updated: Sun, 22 Sep 2024 01:17 PM (IST)

    Bigg Boss 18 में टीवी इंडस्ट्री के कई पॉपुलर चेहरे नजर आएंगे। निया शर्मा से सुरभि ज्योति तक जैसे सितारों का नाम सामने आ रहा है। अब चर्चा एक और टीवी एक्टर के सलमान खान के शो में आने की है। बिग बॉस 18 में आने वाला ये एक्टर पिछले 13 सालों से छोटे पर्दे पर राज कर रहा है।

    Hero Image
    बिग बॉस 18 में आएंगे टीवी के ये एक्टर। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस कहने को तो विवादित शो है, लेकिन इसे देखने के लिए दर्शक बहुत उत्सुक रहते है। महीनों तक बाहरी दुनिया से कटकर बिना फोन के अनजान लोगों के साथ रहते हैं। कभी उनमें बाथरूम के लिए झगड़ा होता है तो कभी राशन को लेकर, बिग बॉस के घर में घरवालों के बीच खूब हंगामा होता है। 17 टीवी और 3 ओटीटी सीजन हिट होने के बाद अब इंतजार बिग बॉस के 18वें सीजन का है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस 18 कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है। इस शो को हमेशा की तरह बी-टाउन के दबंग सलमान खान (Salman Khan) होस्ट करने जा रहे हैं। हाल ही में, शो का जबरदस्त प्रोमो भी जारी हुआ जिसमें बिग बॉस का नया लोगो और थीम के बारे में खुलासा हुआ। अब चर्चाएं शो के कंटेस्टेंट्स को लेकर हो रही हैं। इस बीच एक टीवी एक्टर के शो में आने की खबर सामने आई है।

    टीवी एक्टर बनेगा बिग बॉस का कंटेस्टेंट?

    कई सितारों के बिग बॉस में आने की खबर के बीच एक नाम टीवी इंडस्ट्री से आ रहा है। कहा जा रहा है कि टीवी के जाने-माने अभिनेता करम राजपाल (Karam Rajpal) शो का हिस्सा बनेंगे। इंडिया फोरम के मुताबिक, करम सलमान खान के शो के लिए अप्रोच किए गए थे और माना जा रहा है कि वह शो में आ सकते हैं। हालांकि, अभी तक मेकर्स या फिर करम की तरफ से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। अगर ये सच है तो उनके फैंस खुशी से झूम जाएंगे।

    यह भी पढ़ें- अब होगा असली ड्रामा! Bigg Boss 18 में बवाल मचाने आ रहे Khatron Ke Khiladi 14 के ये दो मजबूत कंटेस्टेंट्स?

    Karam Rajpal

    करम राजपाल का करियर

    33 साल के करम राजपाल ने साल 2011 में डेली सोप हमारी सास लीला से डेब्यू किया था। उन्हें पॉपुलैरिटी टीवी शो परिचय से मिली और फिर उन्होंने क्या हुआ तेरा वादा से घर-घर में अपनी जगह बना ली। सुव्रीन गुग्गल: टॉपर ऑफ द ईयर, नादान परिंदे, मेरे अंगने में, नामकरण, रंग जाऊं तेरे रंग में और इश्क की दास्तां: नागमणि जैसे सीरियल्स से पहचान बनाई है। वह बॉक्स क्रिकेट लीग 2 के अलावा किसी रियलिटी शो का हिस्सा नहीं रहे हैं। ऐसे में उन्हें बिग बॉस में देखना दिलचस्प होगा।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: 'चुड़ैल' और 'पिशाचिनी' मिलकर करेंगी सब पर वार, निया शर्मा के बाद इस एक्ट्रेस की एंट्री पक्की?