Bigg Boss 18: बिग बॉस के घर में हुई जमकर धक्का-मुक्की और हाथापाई, आपस में भिड़ गए ये दो कंटेस्टेंट्स
Bigg Boss Season 18 छोटे पर्दे का विवादित शो बिग बॉस सीजन 18 इस वक्त चर्चा का विषय बना हुआ है। शो के अंदर कंटेस्टेंट्स के बीच आपसी तनातनी का माहौल बना हुआ है जो अब हाथापाई तक आ पहुंचा है। बिग बॉस 18 के घर के ये दो सदस्य आपस में भिड़ गए हैं और धक्का मुक्की करते हुए तांडव मचा रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान का पॉपुलर शो बिग बॉस 18 (Big Boss 18) आए दिन लाइमलाइट में बना रहता है। शो के कंटेस्टेंट्स को लेकर हर रोज तरह-तरह की खबरें सामने आती रहती हैं। लेकिन इस बार बिग बॉस 18 के घर में कुछ ऐसा हो गया है, जो शायद वापस आकर सलमान खान (Salman Khan) भी पसंद नहीं करेंगे।
दरअसल शो के दो कंटेस्टेंट्स आप में बुरी तरह से भिड़ गए हैं और दोनों के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली है। धक्का मुक्की के साथ-साथ इनमें हाथापाई की नौबत आती दिखी है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं कि वो दो कंटेस्टेंट्स कौन हैं।
इन दो कंटेस्टेंट्स के बीच हुई जबरदस्त लड़ाई
हाल ही में बिग बॉस 18 में वाइल्ड एंट्री के तौर पर दिग्विजय राठी ने घर में एंट्री ली है। शुरूआत से देखा जा रहा है कि राठी अविनाश मिश्रा को कतई पसंद नहीं करते हैं और इन दोनों के बीच काफी बहस भी देखी गई है। लेकिन लेटेस्ट एपिसोड में इन दोनों की आपसी तनातनी का माहौल काफी बिगड़ गया और तगड़ी लड़ाई देखने को मिली है।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: बिग बॉस के इन 7 सदस्यों पर गिरी गाज, नॉमिनेशन में शामिल हुए ये बड़े नाम
दरअसल बिग बॉस सीजन 18 के लेटेस्ट एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो टेली चक्कर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। जिसमें अविनाश और राठी आपस में उलझते हुए नजर आ रहे हैं।
लेकिन बात इतनी आगे बढ़ जाती है कि ये दोनों एक दूसरे के साथ धक्का-मुक्की करने लगते हैं और बात हाथ उठाने तक पहुंच जाती है। हालांकि, इस दौरान अविनाश दिग्विजय को जोरदार धक्का देते हैं, जिससे वो जमीन पर गिर जाते हैं।
Isliye Bolte Hai Par Nikalte Hi Jyada Fadfadao mat
It's clearly Visible #DigvijaySinghRathee started Pushing Intentionally to #AvinashMishra now Mor Ban Ke Let Gya na 🌚
Finally Doggy Bana Mor 🦚
We Done Avinash 🔥
VDIANS STAND BY VIVIAN#BiggBoss18 pic.twitter.com/HPjMtJQgb5
— 𝐀𝐚𝐫𝐚ꪜ (@itsmeAaravSK) November 12, 2024
हालांकि, इन दोनों की लड़ाई को बिग बॉस 18 के अन्य सदस्यों ने काफी शांत करने की कोशिश की, लेकिन इन्होंने किसी की एक न सुनी। खासतौर एलिस कौशिक इस झगड़े में बीच में आईं और अविनाश-राठी को रोकने के लिए पूरा जोर लगाया, लेकिन वो भी नाकाम रहीं।
सलमान खान लगाएंगे क्लास
पिछले कुछ वीकेंड का वार से सलमान खान बिग बॉस 18 को होस्ट नहीं कर रहे हैं। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि अगले शनिवार को उनकी शो में वापसी हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो यकीनन तौर पर अविनाश मिश्रा और दिग्विजय राठी भाईजान के निशाने पर रहेंगे। सिर्फ इतना ही नहीं इन दोनों इस बर्ताव को लेकर सलमान उनकी जमकर क्लास भी लगा सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।