Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोग गेम नहीं देखते! Bigg Boss 18 में नहीं शामिल होंगी कृतिका मलिक, पायल ने किया खुलासा

    ओटीटी के बाद फैंस विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 18 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शो अक्टूबर में शुरू हो सकता है। धीरे-धीरे अब इसके कंटेस्टेंट्स को लेकर भी डिटेल सामने आने लगी है। पिछले दिनों इसमें कृतिका मलिक (Kritika Malik) के शामिल होने की बात आई थी। हालांकि अब उन्होंने अपने ब्लॉग में चौंकाने वाला खुलासा किया है।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Fri, 09 Aug 2024 02:38 PM (IST)
    Hero Image
    अरमान मलिक, पायल मलिक और कृतिका मलिक

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। अरमान मलिक बिग बॉस ओटीटी 3 पर अपनी दोनों पत्नियों पायल और कृतिका मलिक के साथ नजर आए थे। कृतिक मलिक ने टॉप 5 में अपनी जगह बनाई थी। इसके बाद घर वापसी पर मलिक फैमिली ने अपने ब्लॉग्स में ये रिवील किया था कि कृतिका को बिग बॉस 18 से ऑफर आया है और वो इसमें शामिल होंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पायल ने रियलिटी शो को लेकर कही ये बात

    हालांकि अब यूट्यूब ने खुद अपने ब्लॉग्स में इस पर सफाई दी और राज से पर्दा उठाया है। पायल ने बताया कि मलिक फैमिली का कोई भी सदस्य अब कंट्रोवर्सियल रियलिटी शो का हिस्सा नहीं बनेगा। हाल ही के अपने एक ब्लॉग में पायल ने कहा कि बिग बॉस ओटीटी 3 में उनकी मैरिड लाइफ चर्चा का विषय बन गई इसलिए उन्होंने तय किया है कि भविष्य में आने वाले शो के किसी भी सीजन में वो हिस्सा नहीं लेंगी। हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट किया कि वे दूसरे रियलिटी शो करने के लिए तैयार हैं।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 का हिस्सा बनेगा ये सोशल मीडिया स्टार, बोला- मेकर्स से चल रही है बात

    लोग गेम नहीं देखते

    पायल ने कहा, "कुछ लोग ऐसे हैं जो अभी भी हमें प्यार करते हैं और हमें बिग बॉस 18 में देखना चाहते हैं। पर हमारे पूरे परिवार में से कोई भी किसी भी बिग बॉस में नहीं जाना चाहता। वहां पे ना जो इंसान अच्छा कर रहा है उसे कोई देखना पसंद नहीं करता। आप इंसान को व्यक्तिगत तौर पर नहीं देखते, उसके गेम को नहीं देखते। सिर्फ ये देखते हो हमारे परिवार में 3 लोग हैं,अरमान ने दो शादी की हैं। अब हमने यही सोचा है कि कोई भी बिग बॉस में नहीं जाएगा। और किसी रियलिटी शो का आएगा तो जरूर जाएंगे।"

    बता दें कि पायल शो के दूसरे हफ्ते में ही इससे बाहर हो गई थीं। दो पत्नियां रखने की वजह से अरमान पर पॉलिगैमी प्रमोट करने का भी आरोप लगा था। सोशल मीडिया पर मलिक फैमिली की काफी ज्यादा आलोचना हुई थी। इसके अलावा अरमान और कृतिका का एक इंटीमेट वीडियो भी वायरल हुआ था।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3 जीतने के बाद सना मकबूल ने अपने ब्वॉयफ्रेंड को पहचानने से किया इनकार, बोलीं - कौन श्रीकांत?