Bigg Boss 18 Finale: निकल गई हेकड़ी! ट्रॉफी से हाथ धो बैठेगा ये कंटेस्टेंट, TOP 3 में भी नहीं मिलेगी जगह?
Bigg Boss 18 Grand Finale रियलिटी शो बिग बॉस 18 के किस कंटेस्टेंट को ट्रॉफी मिलेगी इसको लेकर चर्चा तेजी से चल रही है। वोटिंग लाइन भी खुल गई हैं और फैंस अपने-अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को टॉप पर पहुंचने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। ग्रैंड फिनाले के वोटिंग ट्रेंड में बड़ा उलटफेर भी देखने को मिल रहा है। वोटिंग में अभी कौन सबसे पीछे चल रहा है जानिए यहां।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस सीजन 18 का आज अंत हो जाएगा। इस घर में कुल 23 कंटेस्टेंट्स कैद हुए जिसमें से 18 कंटेस्टेंट्स और 5 वाइल्ड कार्ड थे। अब ट्रॉफी के करीब 6 कंटेस्टेंट्स पहुंच पाए हैं, जिसमें से एक का पत्ता साफ हो जाएगा। मनोरंजन का फुल डोज देने वाले कंटेस्टेंट्स को लेकर पूरे देश में जमकर वोटिंग चल रही है।
बिग बॉस 18 के टॉप 6 कंटेस्टेंट्स में से किसे ज्यादा और किसे कम वोट्स मिल रहे हैं, इसके आंकड़े समय के साथ बदल रहे हैं। लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड (Bigg Boss 18 Finale Voting Trend) में किस कंटेस्टेंट को सबसे ज्यादा और किसे सबसे कम वोट मिला है, यह जानकर आपको झटका लगेगा। एक कंटेस्टेंट तो टॉप 5 में भी नहीं पहुंच पाएगा।
वोटिंग लाइन में किसका पलड़ा भारी
बिग बॉस 18 के घर में इस वक्त कुल 6 कंटेस्टेंट्स हैं जिसमें विवियन डीसेना (Vivian Dsena), करणवीर मेहरा (Karanv), रजत दलाल (Rajat Dalal), अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra), चुम दारंग (Chum Darang) और ईशा सिंह (Eisha Singh) हैं। वोटिंग के आधार पर इनमें से किसी एक को विनर अनाउंस किया जाएगा। वोटिंग ट्रेंड टाइम के साथ बदल रहा है। अभी के लिए जो कंटेस्टेंट सबसे आगे है, उसका नाम आपको हैरान कर देगा।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18 Winner: 'बंदा डिजर्विंग है...', इस फाइनलिस्ट के हाथ में ट्रॉफी देखना चाहते हैं Munawar Faruqui
करणवीर को लगा झटका
बिग बॉस वोट डॉट कॉम के मुताबिक, बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले वोटिंग ट्रेंड में जो सबसे आगे चल रहा है, वो हैं विवियन डीसेना। उन्हें करीब 2 लाख वोट्स मिले हैं। ऐसे में उनके विनर बनने के चांसेस हैं। विवियन को जो टक्कर दे रहे हैं, वो करण नहीं बल्कि रजत दलाल हैं। मगर उनके बीच वोट का बड़ा डिफ्रेंस है। रजत को 1 लाख 7 हजार के करीब वोट मिले हैं। वोटिंग ट्रेंड में जो सबसे पीछे चल रहा है, वो हैं ईशा सिंह।
छिन जाएगी हाथ से ट्रॉफी
चौथे नंबर पर अविनाश मिश्रा हैं, जिन्होंने चुम दारंग को पीछे कर दिया है। अविनाश को करीब 12 हजार वोट्स मिले हैं, जबकि चुम दारंग को 11 हजार के करीब वोट मिले हैं। ईशा सिंह बॉटम लाइन में छठे नंबर पर हैं। ऐसे में उनके टॉप 5 में न पहुंचने की उम्मीद है। उनके हाथ सिर्फ 4 हजार वोट लगे हैं। एक्ट्रेस शुरू से ही बिग बॉस की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।