Bigg Boss 18: लो चल गया पता! Chaahat Pandey की मां के चैलेंज के बाद सामने आई उनके ब्वॉयफ्रेंड की तस्वीर
पॉपुलर विवादित शो बिग बॉस 18 समय के साथ और भी मसालेदार होता जा रहा है। बीते दिनों फैमिली स्पेशल वीक में जो तूफान आया उसने फैंस का क्रेज और भी बढ़ा दिया है। इसने कई कंटेस्टेंट की पर्सनल लाइफ के बारे में भी चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। चाहत पांडे की लव लाइफ इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बीते दिनों बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में चाहत पांडे (Chahat Pandey) अपनी लव लाइफ को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियाें में रहीं। शो में फैमिली स्पेशल वीक में चाहत की मां के आने के बाद से उनके ब्वॉयफ्रेंड को लेकर चर्चा तेज हो गई।
एक तरफ जहां एक्ट्रेस अभी तक शो पर खुद को सिंगल बताती आ रही हैं वहीं उनके को-कंटेस्टेंट अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) और होस्ट सलमान ने उनके सीक्रेट ब्वॉयफ्रेंड के बारे में कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
चाहत की मां ने मेकर्स को दी थी चुनौती
दरअसल चाहत पांडे की मां ने घर में आकर दावा किया था कि उनकी बेटी ने किसी को डेट नहीं किया है। वह अपने परिवार की पसंद से ही शादी करेंगी। इसके बाद बिग बॉस के होस्ट सलमान खान ने वीकेंड का वार एपिसोड में चाहत की लव लाइफ कई सारी बातें बोली थीं। सलमान एक वीडियो स्क्रीन पर दिखाई जिसमें चाहत पांडे 5 साल के एनिवर्सरी केक के साथ नजर आ रही थीं। इसके बाद चाहत की मां ने मेकर्स को चुनौती दी थी कि जो चाहत के ब्वॉयफ्रेंड की फोटो ले आएगा उसे वो 21 लाख का इनाम देंगी।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: कमजोर निकला Karanveer Mehra और Shilpa Shirodkar का रिश्ता, Vivian की हरकतों से बिगड़ गया समीकरण
कमाल खान ने शेयर की चाहत के ब्वॉयफ्रेंड की फोटो
अब खुद को फिल्म क्रिटिक बताने वाले फिल्म क्रिटिक और एक्टर कमाल आर खान ने एक्ट्रेस की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो दावा कर रहे हैं उनके साथ नजर आ रहा शख्स उनका ब्वॉयफ्रेंड है। तस्वीर में चाहत के साथ नजर आ रहे हैं एक्टर मानस शाह हैं। कमाल खान ने दावा किया कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।
Since #ChahatPandey mother challenges @ColorsTV @BiggBoss to find out Chahat’s boyfriend, so I am helping them.🤪 pic.twitter.com/a2zwimQBDM
— KRK (@kamaalrkhan) January 6, 2025
फोटो ट्वीट करते हुए केआरके ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "चूंकि #ChahatPandey की मां ने @ColorsTV @BiggBoss को चाहत के बॉयफ्रेंड का पता लगाने की चुनौती दी है, इसलिए मैं उनकी मदद कर रहा हूं।"
कौन हैं मानस शाह?
मानस इन दिनों शो 'ये है चाहतें' में नजर आ रहे हैं। वह हमारी देवरानी, स्पाई बहू, हमारी बहू सिल्क, वागले की दुनिया -नई पीढ़ी नए किस्से और कई अन्य शोज का हिस्सा रह चुके हैं। मानसअहमदाबाद के रहने वाले हैं। उन्होंने कई गुजराती फिल्मों में भी काम किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।